सावन में बोल बम का ये गाना यू-ट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, पावरस्टार पवन सिंह

सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बिहार ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से देवघर जाते हैं. ज्यादातर भक्त सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल 105 किलोमीटर की यात्रा कर देवघर पहुंचते हैं. इन सबके बीच सावन का गाना भी रामबाण का काम करता है. लोग इन गानों पर झूमते हुए जाते हैं. ऐसे में कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं जिसे इस सावन में सुना जा सकता है. भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Powerstar Pawan Singh), सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), शिल्पी राज (Shilpi Raj) समेत कई कलाकारों के गीत ट्रेंडिंग में हैं.

पवन सिंह का गाना ‘आईल सावन’ (Aail Sawan Pawan Singh Song 2022) यू-ट्यूब पर 15 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में उनका साथ अल्का झा ने दिया है. इस नए बोल बम 2022 के गीत को पवन सिंह के ऑफिशियल (Pawan Singh Official) यूट्यूब चैनल से 11 जुलाई को रिलीज किया गया है. इस गाने को रोशन सिंह बिस्वास ने लिखा है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. इस गीत को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

यह गाना नंबर दो पर कर रहा ट्रेंड

इस गाने के अलावा पवन सिंह का एक और गाना है जो दूसरे नंबर पर ही ट्रेंड कर रहा है. ‘ले जात बाड़ू देवघर’ (Le Jaat Badu Devghar). इस गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि यह गीत नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है. गाना वेव म्यूजिक से 17 जुलाई को रिलीज किया गया है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. विजय चौहान ने गाने को लिखा है. वहीं आर्या शर्मा ने म्यूजिक कंपोज किया है.

‘लेके चलीं अपाची से’

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना पसंद है तो उनका भी एक सावन भजन ट्रेंडिंग में है. खेसारी लाल का ‘लेके चलीं अपाची से’ गाने को सुना जा सकता है. इस गाने को 14 जुलाई को रिलीज किया गया है. गाने के बोल यादव मुकेश का है जबकि आर्या शर्मा का म्यूजिक है.

इसके अलावा शिल्पी राज, प्रमोदी प्रेमी यादव का गाना ‘भउजी तोहार बहिन बुलेट लेखा भागे’ भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में है. नीलकमल सिंह का ‘माथ पS महादेव’ गाना भी ट्रेंड कर रहा है जिसे सावन में सुन सकते हैं.

प्रातिक्रिया दे