सिंधु ने रचा इतिहास… जीत लिया सिंगापुर ओपन

सिंगापुर। भारत को डबल ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज खिताब जीत लिया है। उन्होंने रोमांचक फाइनल में चीन की जेडवाय वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन जीता है। 27 साल की सिंधु ने साल का तीसरा टूर टाइटल जीता है। इससे पहले हैदराबादी खिलाड़ी ने सैय्यद मोदी और स्विस ओपन जीता था। वे पिछले महीने हुए मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गई थीं।

आज से पैक्ड सामान मिलेगा महंगा

नई दिल्ली। एक और जहां 18 जुलाई से दूध, दही समेंत कुल 20 चीजों के दाम बढ़ गए। जीएसटी कांउसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि गैर ब्रांडेड वे फूड ग्रेन जिनके पैक पर भार, कीमत और दुकानदार और हाइपर मार्केट का ब्रांड अंकित होगा। वे टैक्स के दायरे में आएंगे। खुले सामान खरीदने पर जीएसटी नहीं लगेगा। पैक्ड आटा, दाल, चावल और फलीदाना पर 5% और काबुली चना समेत दूसरी वस्तुओं पर 12% तक टैक्स लगेगा।

000

बांग्लादेश : हिंदू मंदिर और घरों में तोड़फोड़

-फेसबुक पोस्ट पर बवाल

ढाका, । बांग्लादेश में हिंदू मंदिर और घरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। फेसबुक पर इस्लाम के संबंध में एक तथाकथित विवादित पोस्ट के बाद यहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। नारेल जिले के सहपारा गांव में शुक्रवार शाम को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हिंदू समुदाय के एक मंदिर, कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की है। स्थानीय पुलिस स्टेशन के एक निरीक्षक हरन चंद्रपाल ने बताया कि हमलावर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हारन ने कहा कि एक युवक ने फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिससे मुसलमानों में गुस्सा फूट पड़ा। तलाश करने पर युवक का पता नहीं चलने पर पुलिस उसके पिता को थाने ले गई। शुक्रवार की नमाज के बाद हिंदू युवक की पोस्ट पर तनाव बढ़ गया। मुसलमानों के एक समूह ने दोपहर में हिंदुओं के घरों के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने घरों पर हमला बोल दिया। शाम करीब साढ़े सात बजे गांव के एक मंदिर पर भी ईंटें फेंकीं। मंदिर के अंदर के फर्नीचर को भी तोड़ दिया। द डेली स्टार अखबार ने बताया कि कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। अभी तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


प्रातिक्रिया दे