—
भाेपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हुई थी, वहां आज काउंटिंग हुई। रविवार को 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतगणना हुई। इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं। नतीजों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भाजपा ने सतना, बुरहानपुर और खंडवा समेत सात सीटों पर जीत हासिल कर ली। रात तक कांग्रेस 3 पर आगे चल रही थी। सिंगरौली में अधिकतर वार्ड के साथ मेयर पद पर आम आदमी पार्टी ने बढ़त हासिल करके सबको चौंका दिया है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सत्ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है। दोनों ही दलों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवराज एक बार फिर अपना दम दिखा पाएंगे या फिर कमलनाथ बाजी मारेंगे। दूसरे चरण की काउंटिंग 20 जुलाई को होगी। यहां हम आपको एक-एक सीट का नतीजा सबसे सटीक और सबसे तेज बता रहे हैं।
—
हारने के बाद पार्षद को अटैक
रीवा के हनुमाना नगर पंचायत में पार्षद का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत हो गई। हरिनारायण गुप्ता वार्ड क्रमांक 09 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में थे। निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से पराजित किया। हरिनारायण कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडल अध्यक्ष थे। मतगणना समाप्त होते ही जैसे ही यह खबर मिली कि वे 14 मतों से चुनाव हार गए हैं तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
ओवैसी की पार्टी ने जीत दर्ज की
मध्य प्रदेश में पहली बार नगर निकाय चुनाव लड़ी असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने रविवार को प्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज की। एआईएमआईएम प्रत्याशी शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीत कर पार्टी को यह उपलब्धि हासिल करवाई है। शकीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां बेगम को 285 वोटों के अंतर से हराया. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में खंडवा में एक जनसभा की थी।
000

