रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के बाद फैंस की फेवरेट होने के साथ नेशनल क्रश भी बन चुकी हैं. रश्मिका मंदाना को लेकर फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. साउथ इंडस्ट्री में तो रश्मिका पहले से ही एक बड़ी स्टार हैं, लेकिन फिल्म पुष्पा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद हिंदी सिनेमा में भी उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. रश्मि मंदाना अपनी एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी फैंस के दिलों को जीत रही हैं.
बैकलेस ड्रेस में छाईं रश्मिका
गॉर्जियस रश्मिका मंदाना हाल ही में सुपर सिजलिंग ड्रेस पहनकर एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं. इवेंट में रश्मिका को ग्लैमरस और स्टनिंग गाउन में जिसने भी देखा वो बस उन्हें देखता ही रह गया. बैकलेस रेड गाउन में रश्मिका मंदाना इतनी ब्यूटीफुल लग रही हैं कि उनपर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है.
रश्मिका मंदाना ने रेड ब्लैकलेस ड्रेस संग अपने ग्लैमरस लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया. न्यूड लिपस्टिक, शिमरी आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा में रश्मिका का लुक देखते ही बनता है. रेड ब्लैकलेस ड्रेस में रश्मिका का लुक वाकई में इलेक्ट्रिफाइंग है.
क्यों ट्रोल हो रहीं रश्मिका?
सोशल मीडिया पर रश्मिका के वीडियोज और फोटोज सामने आते ही छा गए हैं. रश्मिका के फैंस जहां उनके लुक पर फिदा हो रहे हैं तो कई लोगों का मानना है कि रश्मिका इस ड्रेस में कंफर्ट्रेबल नहीं लग रही हैं. रश्मिका को कई लोग उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने रश्मिका के वायरल वीडियो पर कमेंट किया- मुझे ये पसंद है. लेकिन वो इस ड्रेस में अनकंफर्टेबल लग रही हैं. ऐसी वियर्ड ड्रेसेस पहनती ही क्यों हो?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि वो अपनी ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही हैं.
एक अन्य यूजर ने रश्मिका को ट्रोल करते हुए लिखा- ऐसी ड्रेस क्यों पहनती हो, मुझे समझ नहीं आता. ठीक से चल नहीं सकती. बैठ नहीं सकती. कैसा फैशन है ये?
बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं रश्मिका मंदाना

