मसाबा-मसाबा 2′ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर बेटी संग स्क्रीन साझा करेंगी नीना गुप्ता

मसाबा मसाबा सीजन 2′ का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता मां-बेटी की भूमिका में दिखाई देती हैं, जो असल जिंदगी में भी मां-बेटी हैं। इस चर्चित वेब सीरीज के नए सीजन में दोनों की जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। इस सीरीज के पहले सीजन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ ही ग्लैमर इंडस्ट्री के अनछुए पहलुओं को भी दिखाया था। नीना गुप्ता और उनकी बेटी की इस सीरीज का दर्शकों को काफी इंतजार था। फिलहाल अब ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ट्रेलर को देखने के बाद इस सीरीज को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ने वाली है।

‘मसाबा मसाबा सीजन 2’ की स्टारकास्ट
सोनम नायर के निर्देशन में बनी सीरीज ‘मसाबा मसाबा सीजन 2’ में नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता के अलावा नील भूपालम, रयताशा राठौर, कुशा कपिला, करीमा बैरी, बरखा सिंह, राम कपूर और अरमान खेरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

प्रातिक्रिया दे