कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि मॉनसून सत्र में संसद परिसर में धरना मना है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, Vishguru’s latest salvo — D(h)arna Mana Hai! संसद भवन परिसर में अब धरना प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी इस बारे में एक आदेश को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने केंद्र सरकार के इस आदेश को ट्विटर पर शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसा है। आपको बता दें कि शेयर किए गए इस आदेश के मुताबिक अब संसद भवन परिसर में कोई भी सदस्य धरना, हड़ताल, भूख हड़ताल नहीं कर सकेगा। इसके अलावा संसद भवन में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। विपक्ष केंद्र सरकार के इस फैसले पर नाराज है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने आदेश की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा, ‘विश्वगुरु का नया काम- D(h)arna मना है।’
गुरुवार को असंसदीय शब्दों को लेकर हुआ बवाल
इसके पहले गुरुवार को लोकसभा सचिवालय की जोर से असंसदीय शब्दों को लेकर जारी की गई लिस्ट पर जमकर विवाद हुआ था जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बयान दिया कि कुछ शब्दों को लेकर उनपर पाबंदी लगाई गई है। इन शब्दों को लोकसभा और राज्यसभा में नहीं बोला जा सकेगा। अभी ये विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि जयराम रमेश ने एक और नया खुलासा कर दिया।
लोकसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को जारी की असंसदीय शब्दों की लिस्ट
ओम बिड़ला ने गुरुवार को बताया कि इसके पहले असंसदीय शब्दों को लेकर एक किताब लिखी जाती थी लेकिन अब सरकार ने कागजों की बर्बादी से बचने के लिए इसको इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है। किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है जिन शब्दों पर आपत्तियां थी उन्हें हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमने उन शब्दों का संकलन भी जारी किया है।

