मुंबई। जान्हवी कपूर अपनी फिल्म ‘गुड लक जैरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने ‘गुड लक जैरी’ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल जान्हवी ने फिल्म रिलीज से पहले बताया है कि इस मूवी के लिए उन्होंने बिहारी भाषा में गालियां देने की ट्रेनिंग ली थी, जो उनकी शूटिंग का एक पार्ट था। जान्हवी ने बताया कि उनके इस किरदार को निभाने के लिए बिहारी समझना बेहद जरूरी था। जान्हवी ने कहा, ‘मैंने बिहारी बोली के लिए बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग ली है, हमारे पास गणेश सर और मिस्टर विनोद नाम के कुछ कोच थे, हमने एक वर्कशॉप में भाग लिया और उन सभी गानों को सुना, उन्होंने मुझसे एक काम भी करवाया, हम अभ्यास करते थे, जिसमें वो मुझे ट्रेनिंग के एक भाग के रूप में बिहारी गाली देने के लिए कहते थे, आखिरकार पूरी ट्रेनिंग में बहुत मजा आया, मैं अपने देश के उस वर्ग की भाषा को जानने के लिए बहुत आभारी हूं।
बता दें कि ‘गुड लक जैरी’ का आफिशियल ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। ढाई मिनट के इस ट्रेलर में जान्हवी परिवार पर आई मुश्किलों से हार नहीं मानतीं और डटकर सामना करती हैं। ऐसे में जहां कमजोर पड़कर लड़कियां हार मान लेती हैं। वहीं, जान्हवी बेखौफ होकर कठिनाईयों से लड़ती हैं। यही नहीं जान्हवी इस ट्रेलर में बड़े-बड़े खतरों को हंसकर झेलती हैं। ट्रेलर को 349,466 बार देखा जा चुका है। बता दें कि ‘गुड लक जैरी’ 29 जुलाई 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होने वाली है। ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय ने किया। सिद्धार्थ सेन ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ और पंजाब में हुई है।

