Truecaller ने लॉन्च किया कमाल का एप, रियल टाइम में कर सकेंगे किसी से भी बात

Truecaller ने अपने एक नए एप को लॉन्च कर दिया है। ट्रूकॉलर के इस एप का नाम Open Doors है जो कि एक रियल टाइम ऑडियो चैट एप है। इस एप को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। Truecaller के यूजर्स इस नए एप को सिर्फ एक क्लिक के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे, हालांकि उन्हें ओटीपी बताना होगा। स्टॉकहोम और भारत की एक विशेष टीम ने साथ मिलकर कई महीनों की मेहनत के बाद इस एप को तैयार किया है।



ओपन डोर्स कैसे काम करता है
ओपन डोर्स में ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है। अगर आप पहले से ही ट्रूकॉलर का उपयोग कर रहे हैं, तो आप बस एक टैप से साइन-इन कर सकते हैं। अगर आप ट्रूकॉलर के उपयोगकर्ता नहीं हैं तो केवल मिस्ड कॉल या ओटीपी के जरिए आपके फोन नंबर को वेरिफाई किया जाएगा। इस एप को सिर्फ दो चीजों की अनुमति चाहिए। पहली कॉन्टेक् लिस्ट और दूसरी फोन परमिशन। इस एप के जरिए बात करने वाले लोगों को नंबर नहीं दिखेगा। यह एप अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, लैटिन और फ्रेंच में उपलब्ध है।


इस ऑडियो एप में क्लबहाउस की तरह बात करने के लिए दोस्तों को इनवाइट करना होगा। इनवाइट भेजने के बाद दोस्तों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसमें आप एक साथ कई सारे लोगों से जुड़ सकते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक इस एप के साथ पूरी प्राइवेसी मिलेगी, क्योंकि इसके डाटा को कभी भी स्टोर नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो Truecaller Open Doors एक नया ऑडियो एप है जिसका सीधा मुकाबला क्लबहाउस एप से है।

प्रातिक्रिया दे