कमाल की टेक्नोलॉजी है NFC स्टिकर
अपना कोई भी कमांड दूसरे के फोन में भेज सकते हैं
बहुत कम कीमत में आते हैं ये स्टिकर्स
हमारे स्मार्टफोन में ऐसे बहुत से फीचर्स हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत कम होता है. वहीं ज्यादातर लोगों को तो इन फीचर्स की जानकारी भी नहीं होती है. ऐसा ही एक गुमनाम फीचर NFC है. NFC यानी Near-field communication. वैसे तो स्मार्टफोन रिव्यूज में इस फीचर्स पर चर्चा होती है, लेकिन रियल लाइफ में इनका इस्तेमाल ना के बराबर होता है.
खासकर भारत जैसे देश में इस फीचर का इस्तेमाल तो बहुत ही कम देखने को मिलता है. अगर आपके फोन में NFC का सपोर्ट है और आप आज तक इस फीचर को यूज नहीं करते हैं, तो हम आपके लिए कमाल की डिटेल्स लेकर आए हैं.
आज हम आपको इस फीचर और इससे जुड़े एक प्रोडक्ट की डिटेल्स देंगे. दरअसल, मार्केट में NFC स्टिकर्स मिलते हैं, जिन्हें रिराइट किया जाता है और इनकी मदद से दूसरे फोन में डिटेल्स ट्रांसफर की जा सकती हैं.
कितनी है कीमत?
ये स्टिकर्स देखने में किसी सिंपल से लेबल की तरह हैं, लेकिन इनमें स्मार्ट फीचर यूज करने के कोड्स होते हैं. 144 बाइट मेमोरी वाले एक स्टिकर का सेट ऑनलाइन ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. 450 रुपये के सेट में यूजर्स को कुल 10 स्टिकर मिलेंगे. यानी एक स्टिकर की कीमत आपको 45 रुपये पड़ेगी.
आखिर क्या कर सकते हैं ये स्टिकर्स?
इन स्टिकर्स पर आप कोई सा भी कमांड राइट कर सकते हैं. मसलन आप इन पर अपना टेस्क्ट, URL, सर्च, सोशल मीडिया, वीडियो, कॉन्टैक्ट या वाईफाई नेटवर्क कुछ भी लिख सकते हैं. जैसे ही इस स्टिकर पर आप अपना फोन या फिर किसी दूसरे NFC सपोर्ट वाले फोन को रखेंगे.
स्मार्टफोन में यह कमांड खुद-ब-खुद रन हो जाएगा. आसान भाषा में समझें तो आपने कई वीडियो में देखा होगा कि किसी ने दूसरे यूजर के फोन को सिर्फ अपने फोन से टैप किया और उसका फोन नंबर, ईमेल आईडी और दूसरी डिटेल्स पहले वाले यूजर के फोन में चली जाती हैं. ये काम NFC स्टिकर की बदौलत ही होता है.
कैसे आप कर पाएंगे यूज?
चूंकि ये स्टिकर्स रिराइट फीचर के साथ आते हैं, तो आप हर बार इन स्टिकर्स पर लिखे कमांड को चेंज भी कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आप NFC स्टिकर को लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई और आपके लिखे कोड को एडिट नहीं कर पाएगा.

