टोक्यो। पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद रविवार को हुए संसदीय चुनाव में उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने भारी जीत हासिल की है। चुनाव के दो दिन पहले प्रचार के दौरान शिंजोआबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एलडीपी और उसकी सहयोगी कोमैतो गठबंधन को 248 सदस्यीय ऊपरी सदन में 146 सीटें हासिल हुईं, जो बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक हैं। जबकि, विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की सीटें 23 से घटकर 20 के नीचे पहुंच गईं। एलडीपी का यह 2013 के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन है। सत्तारूढ़ एलडीपी के कोमैतो गठबंधन ने 76 सीटें हासिल कर बहुमत बरकरार रखा है। संविधान समर्थक संशोधन कैम्प में एलडीपी-कोमितो गठबंधन, दो विपक्षी दल और निर्दलीय शामिल है। जिसको ऊपरी सदन में 179 सीटें मिली हैं। जीत से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा वर्ष 2025 तक पद पर बने रहेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा दीर्घकालिक नीतियों पर काम जारी रखेंगे। जापान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीत के बाद जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने आबे के लिए मौन धारण किया। इसके बाद उन्होंने कहा- हिंसा ने हमारे लोकतंत्र की नींव और चुनावी प्रक्रिया को खतरे में डाल दिया। हालांकि, मैं इस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार था। किशिदा ने राजनीतिक स्थिरता, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की नीतियों को मजबूत करने और युद्ध-त्याग करने वाले संविधान को संशोधित करने के अधूरे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया। किशिदा ने जीत का स्वागत किया, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि आबे के बिना पार्टी को एकजुट करना एक कठिन कार्य है, जिन्होंने 2020 में प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी के शक्तिशाली धड़े का नेतृत्व किया था।
जापान : शिंजो आबे की पार्टी को भारी बहुमत
Related News
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- इसके तहत लिए गए लाभ भी शून्य होंगे बिलासपुर। हाईकोर्ट ने
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को कामयाबी कांकेर बिनागुंडा के जंगल में कंपनी नंबर 05 से
-हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, फैसले पर किसान बोले-अब जाएंगे दिल्ली चंडीगढ़। फरवरी से पंजाब हरियाणा
-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ गए हैं आतंकी हमले -भौगोलिक जानकारी लेने चीनी

