-एआई प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे रक्षा मंत्री
नई दिल्ली। भविष्य के युद्धों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित रक्षा उत्पादों की भूमिका अहम होगी। इसे ध्यान में रखते हुए 11 जुलाई को रक्षा मंत्रालय का रक्षा उत्पादन विभाग विज्ञान भवन में रक्षा क्षेत्र में एआई (एआईडिफ) विषय पर संगोष्ठी और प्रदर्शनी आयोजित करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका शुभारंभ करेंगे, साथ ही एआई आधारित 75 प्रकार के रक्षा उत्पाद भी लॉन्च करेंगे।
आयोजन में इनोवेटर्स और विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों व स्टार्ट अप के बनाए उत्पाद व इनोवेशन देखने का मौका मिलेगा। रक्षा सचिव अजय कुमार ने बताया कि लॉन्च होने जा रहे उत्पादों का परीक्षण हो चुका है, जल्द देश की सुरक्षा में इनका उपयोग किया जाएगा। यह उत्पाद ऑटोमेशन, मानव रहित, रोबोटिक प्रणाली, साइबर सिक्युरिटी, मानव स्वभाव विश्लेषण, इंटेलिजेंट निगरानी प्रणाली, ध्वनि व आवाज विश्लेषण आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं। इन 75 उत्पादों के अलावा 100 अन्य उत्पाद भी विकसित किए जा रहे हैं। इससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
एक साल में 13,000 करोड़ का रक्षा निर्यात
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संजय जाजू ने बताया कि साल 2021-22 में भारत ने करीब 13,000 करोड़ रुपये के रक्षा उत्पाद निर्यात किए हैं। इसमें 30 प्रतिशत निर्यात सरकारी और 70 प्रतिशत निजी क्षेत्र से हुआ।
युद्धपोत पी17ए 15 जुलाई को मिल जाएगा नौसेना को
भारतीय नौसेना को अपनी सामुद्रिक क्षमताएं बढ़ाने के लिए दूसरा पी17ए युद्धपोत मिलने जा रहा है। इसे 15 जुलाई को पश्चिम बंगाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लॉन्च करेंगे। पी17ए युद्धपोत को गार्डन रीच शिपबिल्डर इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने बनाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह युद्धपोत आधुनिक उपकरणों से युक्त है। रक्षा मंत्री हुगली नदी किनारे बने जीआरएसई के मुख्य प्रतिष्ठान में इसे लॉन्च करेंगे।
पी17ए : खासियतें
यह गाइडेड मिसाइल युक्त युद्धपोत है।
28 नॉट्स की रफ्तार से चल सकता है।
आधुनिक तकनीक के बने गैजेट्स से भी यह युक्त है।
6670 टन वजनी और 149 मीटर लंबा है
नौसेना को सात पीए17 ए युद्धपोत मिलेंगे।

