गुलाबी साड़ी में Nora Fatehi ने डांस से लगाई स्टेज पर आग, टैरेंस ने गोद में उठाया और…

टेलीविजन डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ लोगों का फेवरेट बना हुआ है. डांस दीवाने में दर्शकों को बच्चों का टैलेंट देखने के साथ जजेज की मस्ती भी देखने को मिल रही हैं. आये दिन शो से जुड़ा कोई ना कोई दिलचस्प वीडियो सामने आता रहता है. जैसे अभी हर तरफ नोरा फतेही के वीडियो की बात हो रही है.

साड़ी पहनकर नोरा ने किया डांस
इंडस्ट्री में नोरा फतेही अकसर ही अपने स्टाइल और डांस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के मंच पर भी कई ऐसे मौके आये जब नोरा ने लोगों को अपने डांस से हैरत में डाल दिया है. इस बार भी नोरा ने कुछ ऐसा ही किया. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी एक क्लिप शेयर की गई है.

वीडियो में नोरा फतेही गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर ‘प्यार दो प्यार लो’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं. नोरा ने साड़ी पहनकर ऐसे मूव्स दिखाये कि सबकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं. मतलब नोरा ने वहां मौजूद सभी लोगों को अपने डांस मूव्स से सरप्राइज कर डाला. नोरा का धमाकेदार डांस देख कर जज मर्जी पेसतोंजी भी उन्हें जॉइन करते हैं और फिर धीरे से उन्हें गोद में उठाकर डांस करने लगते हैं.

टेरेंस लुईस और नोरा का डांस

नोरा और पेसतोंजी का डांस देख कर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) भी डांस के मूड में आ जाते हैं. इसके बाद पेसतोंजी नोरा को टेरेंस को पकड़ा देते हैं और टेरेंस नोरा को गोद में लेकर झूमने लगते हैं. नोरा, पेसतोंजी और टेरेंस का डांस के प्रति दीवानापन देख कर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी हैरान रह जाती हैं. नोरा का डांस देख सोशल मीडिया यूजर्स उनसे काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे