अपने बर्थडे पर छा गए सौरव गांगुली, लंदन की सड़कों पर बेटी और वाइफ के साथ किया डांस, Video

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज (8 जुलाई) 50वां बर्थडे हैं. सौरव गांगुली फिलहाल लंदन में हैं, जहां उन्होंने खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. ‘दादा’ के नाम से मशहूर गांगुली ने इस मौके अपने दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे केक काटा. यही नहीं लंदन की सड़कों पर वह दोस्तों और अपने परिवार के साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सौरव गांगुली बॉलीवुड के कुछ मशहूर गानों पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में गांगुली की बेटी सना और पत्नी डोना भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ओम शांति ओम’ का गाना बज रहा है. इसके बाद सौरव गांगुली देसी बॉयज के गाने ‘तू मेरा हीरो’ पर डांसिग परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं.

https://twitter.com/Vineetsharma906/status/1545300563356971008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1545300563356971008%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fsourav-ganguly-birthday-celebrations-in-london-dance-video-with-wife-daughter-goes-viral-tspo-1495851-2022-07-08

इससे पहले सौरव गांगुली को अपने ओपनिंग पार्टनर एवं दोस्त सचिन तेंदुलकर के साथ लंदन में एक प्री-बर्थडे पार्टी में देखा गया था. इस मौके पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. खुद राजीव शुक्ला ने ट्वीटर पर प्री-बर्थडे पार्टी की तस्वीर शेयर की थी.

गांगुली के नाम 18 हजार से ज्यादा रन

सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के बैट से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले.

https://twitter.com/IndiaObservers/status/1545336762062741504?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1545336762062741504%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fsourav-ganguly-birthday-celebrations-in-london-dance-video-with-wife-daughter-goes-viral-tspo-1495851-2022-07-08

सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. गांगुली ने भारतीय टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया ,जो देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. वहीं, 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत संयुक्त विजेता रही थी.

प्रातिक्रिया दे