बोलना नशे में हूं’ नुपुर शर्मा को धमकी देने वाले को यह समझाती दिखी पुलिस, अजमेर दरगाह के सीओ पर गिरी गाज

नुपुर शर्मा को अजमेर दरगाह खादिम ने धमकी दी थी। धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। अब सलमान चिश्ती का नया वीडिया सामने आया। जिसमें पुलिस चिश्ती से कह रही है कि ‘तू यही कहना की नशे में था। जिसके बाद सलमान चिश्ती को समझाने वाले दरगाह सीओ संदीप सारस्वत को हटा दिया गया है।


चिश्ती को बचाव का तरीका बताती दिखी पुलिस
वीडियो सामने आने के बाद अजमेर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। सलमान चिश्ती का एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें पुलिस उसे बचाव का तरीका बताते हुए दिख रही है। चिश्ती से पुलिसकर्मी कैमरे में यह कहते हुए कैद हुए हैं कि बोल देना कि नशे में था। वीडियो में पुलिस चिश्ती को गिरफ्तार कर ले जाती नजर आ रही है। साथ ही आ जाओ की आवाज आ रही है। वीडियो में कोई कह रहा है कि हम साथ में ही हैं, चिंता मत कर। वहीं पुलिस वाले भी ‘चलो-चलो, बेफिकर रह’ भी कहते सुनाई दे रहे हैं। पुलिस उससे पूछती है कि कौन सा नशा कर रखा था वीडियो बनाते समय? इसके बाद पुलिसकर्मी खुद ही उसे कानून से बचने की सलाह देते हुए कहते हैं कि बोल देना, नशे में था। इससे पहले एएसपी विकास सांगवान ने भी यही कहा था कि खादिम भड़काऊ बयान देते समय नशे में था।

क्या है मामला
बता दें कि सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर भी हैं और उसके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं। वीडियो में वह कह रहा है कि ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह नहीं बोलता, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है।’

प्रातिक्रिया दे