एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी करने जा रही हैं। फिल्म में वह पझुवूर की राजकुमारी नंदिनी की भूमिका निभाएंगी। वहीं, अब इस फिल्म से ऐश्वर्या का फर्स्ट-लुक पोस्टर सामने आ गया है। नंदिनी के अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या मंदाकिनी देवी के किरदार में भी नजर आएंगी।
बता दें कि चियान विक्रम और कार्थी के फर्स्ट-लुक पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसे देखने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुक्ता काफी बढ़ गई है। पोन्नियिन सेलवन में विक्रम ‘आदित्य करिकालन’ और कार्थी ‘वंथियाथेवन’ की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। हाल ही में पोन्नियिन सेलवन के निर्माताओं ने ऐश्वर्या राय बच्चन का पोस्टर सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया।
इस पोस्टर के साथ लाइका प्रोडक्शंस ने लिखा, ‘प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा होता है! पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें! पोन्नियिन सेलवन: भाग एक तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में नंदिनी पेरिया पजुवेत्तरैयार की पत्नी के रूप में नजर आएंगी। यह किरदार सरथकुमार निभा रहे हैं। इस फिल्म में वह चोल वंश के पतन की साजिश रचती दिखने वाली हैं।
डबल रोल से पर्दे पर ऐश्वर्या राय की जबरदस्त वापसी, महारानी के लुक में दिखीं बला की खूबसूरत

