नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में सम्मानजनक नौकरी करने का सपना देखने वाले इच्छुक युवाओं के पास इन दिनों अपने सपने को साकार करने का सबसे सुनहरा अवसर है। IBPS की ओर से ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर व क्लर्क समेत 14 हजार से अधिक पदों पर बम्पर भर्तियां कराई जा रही हैं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर चुके युवा आईबीपीएस क्लर्क लिए 21 जुलाई 2022 तक फार्म भर सकते हैं। इन भर्तियों में उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम के आधार पर होगा। इन परीक्षाओं की अचूक तैयारी के लिए देश के जाने-माने लर्निंग प्लेटफॉर्म Safalta ने 30 दिनों का खास कोर्स बहुत ही वाजिब फीस में डिजाइन किया है। इस कोर्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि पहली बार में ही अभ्यर्थी इस एग्जाम को क्रैक कर सकें। इसके साथ ही वैसे युवा जो इन परीक्षाओं में पहले भी शामिल हो चुके हैं, और इस वर्ष भी प्रयासरत हैं, वे भी इस पावर-पैक्ड कोर्स को ज्वाइन कर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।   
इस कोर्स में क्या है खास 
90 घंटे की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेज
महत्वपूर्ण प्रश्नों के सैकड़ों प्रैक्टिस टेस्ट 
50+ PDF नोट्स 
10+ मॉक टेस्ट व डाउट सेशन
स्ट्रिक्टली एग्जाम लेवल क्वेश्चन और मैराथन क्लासेज
अनुभवी शिक्षक करेंगे आपको बैंक की नौकरी के लिए तैयार
Safalta के स्पेशल बैंकिंग बैच में एडमिशन लेने के बाद कैंडिडेट्स को दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहकर बैंकिंग एग्जाम की कुशल तैयारी का शानदार मौका मिलेगा। इस बैच में 10 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फैकल्टी कुमार चंदन सर, रीजनिंग फैकल्टी हनी शर्मा सर और इंग्लिश फैकल्टी संतोष तिवारी सर से तैयारी करने का पूरा मौका मिलेगा.
कुल पदों की संख्या
IBPS RRB: 8285 पद 
IBPS Clerk: 6035 पद   
महत्वपूर्ण तिथियां –
IBPS Clerk आवेदन प्रारंभ – 01 जुलाई, 2022 
आवेदन की अंतिम तारीख – 21 जुलाई, 2022 
प्रीलिम्स एग्जाम – 28 अगस्त से शुरू
योग्यता व आयुसीमा 
आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। बैंक में क्लर्क बनने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुशन किया होना जरूरी होता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन अवश्य देख लें। 
सैलरी 
आईबीपीएस द्वारा ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आयोजित की जाने वाली भर्ती में चयनित हुए अभ्यर्थी को 20,000 रुपये मासिक सैलरी व कई अन्य भत्तों व सुविधाओं का लाभ मिलता है। इसके अलावा ऑफिसर स्केल-I को न्यूनतम 29,000 से 33,000 तक वेतन दिया जाता है। वहीं, जिन उम्मीदवारों का चयन क्लर्क के पद पर होता है, उन्हें अनुमानित बेसिक पे – 19000 रुपये व कई भत्तों के साथ अधिकतम 30 हजार रुपये तक की सैलरी मिलती है। 
अगर आप भी आईबीपीएस आरआरबी या क्लर्क भर्ती की परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करना चाहते हैं और इसी अटेम्प्ट में इस एग्जाम को क्लियर करना चाहते हैं तो 7 जुलाई से सफलता द्वारा शुरू किए जाने वाले इस स्पेशल बैच में तुरंत एडमिशन ले सकते हैं। आज यानी 5 जुलाई 2022 को एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को ये कोर्स महज 999 रुपये की फीस में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद इसकी फीस 1199 रुपए हो जाएगी। 


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                