- खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क
- सुरंग और नदी के रास्ते भारत में घुसने की बना रहे योजना
- लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के हैं आतंकी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 200 से ज्यादा आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पीओके स्थित लॉन्च पैड पर यह आतंकवादी घुसपैठ के इंतजार में हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने खुफिया इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सेना की एलओसी पर पेट्रोलिंग और अधिक बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए सुरंग और नदी रास्ते की योजना बना रहे हैं। इन आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से है।
पूर्व में आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ के लिए अपनाए जाने वाले रास्तों का पर्दाफाश होने की वजह से वे सुरंग और नदी इलाकों से घुसपैठ की योजना बना रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी अब राजौरी-पुंछ मार्ग, पीर पंजाल के दक्षिण के इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। घुसपैठ के लिए अब इनका फोकस काफी हद तक पीर पंजाल के दक्षिण में चला गया है वहीं कश्मीर घाटी में घुसपैठ अन्य मार्गों की तुलना में कम हुई है।
महत्वपूर्ण इनपुट
नियंत्रण रेखा के पार इन लॉन्च पैड्स के बारे में इनपुट महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद 30 जून को शुरू हुई है और लाखों तीर्थयात्री केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इस साल अब तक घाटी में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की अधिकांश कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है। वहीं घुसपैठ के प्रयास में कई आतंकवादी मारे गए हैं।
आईएसआई को जानकारी देने वाले तीन जासूस गिरफ्तार
उदयपुर। राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस पुलिस ने श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू से तीन जासूसों को गिरफ्तार किया है। तीनों जासूस पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई को सामरिक महत्व की सूचनाएं दे रहे थे। गिरफ्तार किया गया जासूस अब्दुल सत्तार हनुमानगढ़, राम सिंह चूरू और नितिन यादव श्री गंगानगर का रहने वाला है। सत्तार 2010 से पाकिस्तान जा रहा था। वह आईएसआई के लिए स्थानीय एजेंट के रूप में भी काम कर चुका है।
वहीं दूसरा आरोपी राम सिंह हनीट्रैप में फंसकर और तीसरा आरोपी नितिन पैसों के लिए काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सहयोग से राजस्थान इंटेलिजेंस ने 25 से 28 जून के बीच ऑपरेशन सरहद अभियान चलाया। यह अभियान प्रदेश के सीमावर्ती श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू जिले में चलाया गया था। इस दौरान इंटेलिजेंस की टीम ने 23 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान तीन व्यक्तियों के संबंध आईएसआई से होने की बात सामने आई है।
00000

