पाक के चुनाव प्रचार की होर्डिंग में मूसेवाला की तस्वीर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 17 जुलाई को होने वाले उपचुनाव प्रचार में इस्तेमाल हो रहे एक होर्डिंग में दिवंगत भारतीय गायक सिद्धू मूसेवाला और उनके लोकप्रिय गीत ‘295′ के चित्र दर्शाए जा रहे हैं। पंजाब के मुल्तान क्षेत्र की पीपी 217 सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ की होर्डिंग पर जायन कुरैशी के साथ मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। उपचुनाव 17 जुलाई को होने वाले हैं।

जायन कुरैशी, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बेटे हैं। यह गीत भारतीय दंड संहिता की उस धारा पर टिप्पणी है जो धार्मिक भावनाएं आहत करने से संबंधित है।

प्रातिक्रिया दे