सारा जमाना लगा है नोट कामाने में लेकिन किसी का इस बात पर ध्यान ही नहीं कि नोट खुद भी नोट कमा सकते हैं। हम ये बात घुमा नहीं रहे बल्कि बात एक दम सीधी है। आप अपनी जेब में, अलमारी या किसी गुल्लक में पड़े नोट से और रकम पैदा कर सकते हैं। बस आपको अपने नोटों में से कुछ खास किस्म के नोट ढूंडने होंगे। अगर आपके पास किसी खास किस्म के सीरियल नंबर वाले नोट निकले तो आप मालामाल बन सकते हैं।
आपको किस सीरीज के नोट ढूंडना होगा
दरअसल, हमारी करेंसी के नोटों पर छपे सीरियल नंबर बहुत मायने रखते हैं। फिर चाहे ये नोट नए हों या पुराने, यूनिक नंबर्स वाले नोट अगर आपके पास हैं तो इनकी नीलामी कर आप खूब सारे पैसे कमा सकते हैं। अपने नोटों में से केवल 786 सीरीज का एक पुराना या नया नोट आपकी किस्मत बदल सकता है। आपको बस इतना करना होगा है कि 786 नंबर्स वाले नोटों को खोजना है।
एक नोट की मिल सकती है इतनी कीमत
ये बात हर कोई जानता है कि इस्लाम घर्म में 786 नंबर को बहुत भाग्यशाली माना जाता है और मुसलमान ‘786’ छपे हुए नोट को लेने के लिए अच्छी खासी रकम देने को तैयार होते हैं। आप ये जानकर हैरान होंगे कि अगर आपके पास 786 वाली सीरीज का नोट है, तो एक नोट की बोली में 3 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।
कैसे मिलेंगे एक नोट के लाखों रुपये-
ये तो हो गई नोट से नोट बनाने वाली बात। अब आपको बताते हैं कि अगर आपके पास 786 सीरीज वाले नोटों का कलेक्शन है और 786 नंबर के नोटों की सीरीज है, तो इसे कैसे और कहां नीलाम करना है। आपको केवल करना ये है कि eBay वेबसाइट पर जाएं और वहां अपने नोट के बदले खूब सारे पैसे कमा सकते हैं।

