‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन संग आप भी दिखा सकते हैं अपनी अदाकारी, जानें क्या है इसका तरीका

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: पार्ट 2’ का बेसब्री से इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है! रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा के दूसरे भाग पर काम शुरू हो गया है। जी हां, एक तरफ जहां सुकुमार, प्रशांत नील की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की सफलता के बाद ‘पुष्पा: द रूल’ की स्क्रीप्ट पर दोबारा काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मेकर्स इसके लिए नए चेहरे की खोज में जुट गए हैं। हां, आपने सही सुना। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के विभिन्न किरदारों के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं। यानी अब आप भी ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन संग अपनी अदाकारी दिखा सकते हैं। जानें क्या है इसका तरीका….
ऐसे बन सकते हैं पुष्पा 2 का हिस्सा
मेकर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि पुष्पा पार्ट 2 के लिए ऑडिशन राउंड 3 जुलाई से शुरू होंगे। निर्माताओं ने लिखा, 3 जुलाई से 5 जुलाई तक तिरुपति के एक स्कूल में पुष्पा: द रूल के लिए ऑडिशन्स होने वाले हैं। महिलाएं, बच्चें और पुरुष, जो भी इच्छुक हो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऑडिशन के लिए आ सकता है। हालांकि मेकर्स ने एक शर्त भी रखी है।
पुष्पा में श्री वल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में लिखा है कि जिन्हें चित्तौड़ की भाषा बोलने आती है केवल वही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
कब आएगा पुष्पा का दूसरा पार्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म अब अगस्त तक फ्लोर पर जाएगी। इस 6 महीने से अधिक के शेड्यूल में कई एक्शन दृश्यों की शूटिंग की जाएगी। कहा जा रहा है कि ये एक्शन सीक्वेंस भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे दृश्यों में से एक होंगे। इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा। यानी फिल्म के अब 2023 के मिड में रिलीज होने की उम्मीद है।”

प्रातिक्रिया दे