-एनआईए सूत्रों ने किया बड़ा खुलासा, अरब से हो रही थी फंडिंग
–
-दंगा फैलाने के मकसद से की गई दर्जी की हत्या
नई दिल्ली। उदयपुर के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में आरोपियों के खिलाफ गुस्सा है। हालांकि दोनों आरोपी रियाज अहमद और गौस मोहम्मद फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। गौस और रियाज को लेकर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए सूत्रों के अनुसार रियाज और मोहम्मद गौस मोहम्मद राजस्थान के 8 जिलों में आईएसआईएस के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे। दोनों उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा,जोधपुर जिलों में धर्म के नाम पर युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे थे। दोनों गरीब और बेरोजगार युवाओं को उकसाकर स्लीपर सेल बनाते थे। आशंका जताई जा रही है कि ये स्लीपर सेल आईएसआईएस के लिए बनाए जा रहे थे। इसके लिए अरब देशों से फंडिंग भी की गई।
दंगा भड़काने मर्डर
एनआईए सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा के बाद उदयपुर में दंगा भड़काने के लिए कन्हैयालाल का मर्डर किया। 2014 में दोनों 30 लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची में गए और ट्रेनिंग ली। रियाज और गौस मोहम्मद फंडिंग के लिए 2014 और 2019 में सऊदी अरब और 2017-18 में नेपाल गए थे। सऊदी अरब में वे सलमान और अबू इब्राहिम के लगातार सम्पर्क में थे जो दावते-ए-इस्लाम संगठन से जुड़े थे।
राजस्थान-मध्यप्रदेश टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन
30 मार्च को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पुलिस ने 3 आतंकियों से 12 किलो विस्फोटक बरामद किया था। टोंक निवासी मुजीब इसी मामले में जेल में बंद है, जिसके साथ उदयपुर घटना के हत्यारों के संपर्क बताये जा रहे हैं। दूसरे आतंकी गौस मोहम्मद को रियाज ने कुछ महीने पहले टीम में शामिल किया था। –
मस्जिद में काम और धार्मिक प्रचार में शामिल रहता था
रियाज भीलवाड़ा के एक कस्बे का रहने वाला है। वह उदयपुर में किराए के मकान में रहता था। उदयपुर में रियाज के मकान मालिक मोहम्मद उमर ने कहा, ‘‘मैं उससे कभी नहीं मिला। रियाज की पत्नी ने किराए के आवास के लिए मेरी पत्नी से संपर्क किया था। रियाज 12 जून को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने आया था। मैंने पहचान पत्र मांगा था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं दिया। परिवार ने घटना से पहले 28 जून को मकान खाली कर दिया था।
कन्हैयालाल के परिजनों को गहलोत ने सौंपा 51 लाख का चेक
सीएम अशोक गहलोत उदयपुर स्थित मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बढ़ाया। सीएम ने कन्हैयालाल के परिवार को 51 लाख का चेक सौंपा। इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनआईए एक महीने के अंदर इस केस में जल्दी सजा दिला दे। कन्हैया को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही, सभी चीजें जांच में सामने आ जाएगी। हमें एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए। जांच निष्पक्ष होगी। हम पूरा सहयोग करेंगे।
हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ ने निकाली रैली
उदयपुर। उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में ‘सर्व हिन्दू समाज’ की ओर से निकाली गई रैली में हजारों लोग शामिल हुए। दर्जी कन्हैयालाल की दो लोगों ने मंगलवार को हत्या कर दी थी। रैली तरीके से टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। आयोजकों ने शांतिपूर्ण तरीके से ‘मौन रैली’ निकालने की अपील की थी, लेकिन कलेक्ट्रेट पर रैली के समापन के समय हिन्दू धर्म के समर्थन में नारे लगाये गये। उदयपुर में मौजूद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश ने बताया कि रैली के लिये अनुमति प्रदान की गई थी और रैली के रास्ते पर कर्फ्यू में ढील दी गई।

