SCCL Recruitment 2022: ग्रेजुएट युवाओं के लिए जूनियर असिस्टेंट के 177 पदों पर भर्ती

SCCL Recruitment 2022: सिंगरेनी कोलिरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए जूनियर असिस्टेंट के 177 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार tssccl.onlineportal.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर एप्लीकेशंस या आईटी में छह माह का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स

आयु सीमा – अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। एससी, एसटी व बीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतन – 29460 रुपये

चयन
चयन परीक्षा से होगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। इसमें एमसीक्यू टाइप 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। परीक्षा का सिलेबस अलग से वेबसाइट पर डाला जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा में दो घंटा का समय मिलेगा।

कम से कम क्वालिफाइंग मार्क्स इस प्रकार हैं-
नॉन एग्जीक्यूटिव कैडर के लिए
ओसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग – 30 फीसदी
बीसी – 25 फीसदी
एससी व एसटी – 15 फीसदी

आवेदन फीस – 100 रुपये, परीक्षा फीस – 300 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग व यूपीआई पेमेंट से किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे