आयुष्मान कार्ड के नाम पर हो रहा लूट का खेल, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Ayushman Card Fraud: केंद्र सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी स्कीम चलाई जाती है, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है, ताकि इन्हें बीमारी के दौरान आर्थिक तंगी न हो। इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 10 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। साल 2018 में शुरू हुई इस योजना में आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है और फिर कार्डधारकों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसमें आप 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। लेकिन कार्डधारकों को कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए, वरना आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप आयुष्मान कार्डधारक हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

दरअसल, आजकल जालसाज लोगों को आयुष्मान कार्ड की आड़ में भी लूट रहे हैं। कई लोग डॉक्टर्स के साथ मिलकर तो कोई अन्य तरीकों से बीमा के पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने पांच ऐसे डॉक्टर्स को पकड़ा, जो कार्डधारकों की झूठी मेडिकल रिपोर्ट बनाकर उनके आयुष्मान कार्ड से इलाज की मोटी रााशि निकाल लिया करते थे। सभी को निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में आपके लिए भी जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान दें, ताकि आप दिक्कत में न पड़ें।

भूलकर भी न करें ये गलतियां:-

किसी को भी न दें कार्ड

अगर आप आयुष्मान योजना के कार्डधारक हैं, तो आपको भूलकर भी किसी के साथ अपने इस कार्ड को शेयर नहीं करना चाहिए। आपके इस कार्ड का गलत इस्तेमाल करके कोई भी इससे उपचार के बहाने पैसे निकाल सकता है।

जानकारी छुपाकर रखें

आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि आपको अपने कार्ड की जानकारी भी किसी को नहीं बतानी है। कोशिश करें कि कार्ड को अपने पास ही रखें, और जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को ही इसे दें। अन्यथा आपकी कार्ड की जानकारी लेकर कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

बैंकिंग जानकारी न दें

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं, और आपको कस्टमर केयर बनकर कोई कॉल करता है और फिर आपसे आपकी बैंकिंग जानकारी अपडेट करने के लिए मांगता है। तो आपको ऐसे कॉल्स से सावधान रहना है, क्योंकि ये जालसाज के कॉल्स होते हैं और ये आपको ठग सकते हैं।

फ्रॉड केवाईसी से सावधान

जालसाज लोगों को केवाईसी करवाने के नाम पर भी ठग रहे हैं। इसलिए आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो आपको केवाईसी करवाने के लिए फ्रॉड कॉल करते हैं। ये लोग आपको मैसेज, व्हाट्सएप या ईमेल पर फर्जी लिंक भेजकर भी चपत लगा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे