आकाश के हाथों में रिलायंस जियो की कमान

—मुकेश अंबानी ने दिया चेयरमैन पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है। इसी के साथ ही अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका में आ गई है। रिलायंस जियो बोर्ड की मीटिंग में इस फैसले को हरी झंडी दी गई। बोर्ड ने आकाश अंबानी की चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी। इसके मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई। उसके पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं रमिंदर सिंह गुजराल और के वी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

8 लाख करोड़ का कारोबार संभालेंगे आकाश

फिलहाल रिलायंस जियो की वैल्यूएशन करीब 100 अरब डॉलर आंकी गई है। यानि जियो की कमान संभालने के साथ ही आकाश अंबानी करीब 8 लाख करोड़ रुपए के कारोबार को लीड करेंगे। इसी साल की शुरुआत में ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने जियो कारोबार की वैल्यूएशन 99 अरब डॉलर आंकी थी। जियो की लिस्टिंग की भी तैयारी चल रही है।

कैसा रहा जियो का प्रदर्शन

जियो फिलहाल घरेलू टेलीकॉम सेक्टर की लीडरशिप पोजीशन में है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 4173 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3615 करोड़ रुपए था। वहीं चौथी तिमाही में जियो की आय 20901 करोड़ रुपए थी, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़त रही है।

धीरूभाई अंबानी ने रखी थी नींव

बताया जाता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी। उन्होंने जब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा तो न उनके पास पुश्तैनी संपत्ति थी और न ही बैंक बैलेंस। धीरूभाई की 1955 में कोकिलाबेन से शादी हुई थी। उनके दो बेटे मुकेश-अनिल और दो बेटी दीप्ती और नीना हैं। 6 जुलाई 2002 को धीरूभाई के निधन के बाद उनकी संपत्ति के बंटवारे में उनकी पत्नी कोकिलाबेन ने ही मुख्य भूमिका अदा की थी।

0000

प्रातिक्रिया दे