टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई वर्षों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो से जुड़े सभी किरदारों को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में शो में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने शो के मेकर्स पर उनकी फीस न देने का आरोप लगाया था। वह पिछले 12 साल से शो का हिस्सा थीं और कुछ दिन पहले ही शो को छोड़ा था। वहीं, अब शो के मेकर्स ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए अभिनेत्री के सभी दावों को खारिज कर दिया है।
दरअसल, नेहा मेहता ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उनकी छह महीने की फीस नहीं दी गई है। उन्होंने कई बार शो के मेकर्स को कॉल कर बकाया फीस देने की बात की. लेकिन अभी तक उन्हें फीस नहीं मिली है। वहीं, अब शो के मेकर्स ने उनके इस आरोप को खारिज करने के साथ ही उन्हें झूठा बताया है। दावा किया गया है कि प्रोडक्शन हाउस ने नेहा ने बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं।
मेकर्स की ओर से दिए गए बयान में कहा गया, ‘हम अपने कलाकार को अपना परिवार मानते हैं। हमने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कई बार नेहा को कॉल किया, लेकिन वह अभी तक शो से बाहर निकलने के डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए अनिच्छुक रही हैं। नेहा के साइन के बिना हम कंपनी की नीति के अनुसार फाइनल सेटलमेंट्स नहीं कर सकते हैं।’
तारक मेहता’ के मेकर्स ने नेहा मेहता के आरोपों को बताया झूठा, एक्शन लेने की चेतावनी के साथ दे दी नसीहत

