अगर दांत को सही से साफ नहीं किया जाए तो उसमें कीड़े लग सकते हैं. इसके अलावा कैविटी, पायरिया जैसी बीमारी भी हो सकती है. इससे बचने के लिए कई लोग इलेक्ट्रिक टूथब्रश का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, आपको यहां पर Y-Brush के बारे में बता रहे हैं.
Y-Brush कई तरह के टूथब्रश को बनाता है. इसमें एक NylonMed V2 Toothbrush भी है. इसे दो साइज में बेचा जा रहा है. 4 से 12 साल के बच्चों के लिए कंपनी S ब्रश साइज को बेच रही है. ये साइज उनके लिए भी जिनका जबड़ा छोटा है.
NylonMed V2 Toothbrush का दूसरा साइज M है. इसे 12 साल से ज्यादा के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी इस ब्रश के साथ इंटीग्रेटेड बैटरी और उसे चार्ज करने के लिए 1 USB केबल भी देती है. इसके अलावा 1 टूथपेस्ट एप्लीकेटर और कंपनी के सपोर्ट प्रोग्राम का एक्सेस दिया जाता है.
इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 10 सेकंड्स में सभी दांतों को साफ कर देता है. इसमें सॉफ्ट, नॉर्लम और इटेंस तीन सॉनिक वाइब्रेशन मोड्स दिए गए हैं. इसमें 35 हजार नायलॉन ब्रिसल्स दिए गए हैं.
कंपनी का कहना है कि Y-Brush टेक्नोलॉजी से आपके दांत अपने आप साफ हो जाएंगे. इसके लिए आपको केवल 10 सेकंड्स का समय देना है. कंपनी का दावा है कि ये दांतों के प्लाक को ट्रेडिशनल टूथब्रश से 15 परसेंट ज्यादा साफ करता है.
कंपनी के अनुसार ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रश नहीं है. ये एक ऑटोमेटेड कॉन्सेप्ट है जिसे समझने के लिए 1 से 2 हफ्ते का समय लग जाता है. इस वजह से कंपनी इसको लेकर कोचिंग प्रोग्राम भी देती है. इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाया जा सकता है.

