आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए माधवन को कान फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है। ‘रॉकेट्री’ में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि शाहरुख ने खुद ही माधवन से फिल्म में रोल मांगा था और वह इसके लिए कोई फीस भी नहीं ले रहे हैं।
रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे मे आर माधवन फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने इस बात की जानकारी दी कि शाहरुख उनकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। शाहरुख ने माधवन से कहा था कि उन्हें बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा। वहीं, अपने रोल के लिए शाहरुख ने कोई फीस भी नहीं ली।

