छत्तीसगढ़ में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है। बस्तर के रास्ते राज्य में आया मानसून पिछले दो दिनों से कहीं आफत तो कहीं परेशानी का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग ने यहां के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां 23 जून तक बारिश के आसार हैं। इसके अलावा सोमवार को भी यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य में 20 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, 21 से 23 जून के बीच अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश होगी। वैज्ञानिकों ने बताया गरज के साथ वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।
चार जिलों में 56 लोगों की मौत
वहीं राज्य के गरियाबंद, मुंगेली, गौरला और बलौदाबाजार में रविवार रात मौसम आफत बनकर टूटा। यहां आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, चारों जिलों में करीब 56 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गरियाबंद में आकाशीय बिजली के कारण 52 बकरियों की भी मौत की सूचना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों पर दुख जताया है।

