केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई नवीनतम अग्निपथ योजना के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीसरे दिन भी अग्निपथ की आग बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत 12 राज्यों तक पहुंच गई। इस दौरान युवाओं ने कई जगह ट्रेनों में आग लगा दी। वहीं सड़कों पर भी जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की।फिरोजाबाद व लखीसराय में पुलिस के गोली चालन के दौरान एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इधर सरकार ने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो जाएगी। देश भर में हिंसक प्रदर्शन के बाद सियासत भी गरमा गई है और योजना को लेकर बयानबाजी की जा रही है।
……………………………………….
नई दिल्ली
अग्निपथ योजना के विरोध में चर रहा आंदोलन अब हिंसक हो गया है। तेलंगाना के सिकंदराबाद में भड़की हिंसा में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। युवाओं का सबसे ज्यादा उग्र प्रदर्शन बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। आंदोलनकारी युवा बिहार के बक्सर, समस्तीपुर, सुपौल, लखीसराय और मुंगेर और उत्तर प्रदेश के बलिया, बनारस, चंदौली में हंगामा कर रहे हैं। कई जगहों पर प्रदर्शनाकिरयों ने ट्रेनें फूंक दी हैं, जबकि कई जगह रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ की है। कई जगह ये लोग रेल ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उपद्रवियों ने बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी है। अग्निपथ की आग मध्य प्रदेश के इंदौर तक पहुंच गई है. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर 300 से अधिक छात्रों ने आज हंगामा बोल दिया और ट्रेनें रोक दीं. इस दौरान पथराव की भी खबर है।
प्रदर्शन के चलते 316 ट्रेनों पर पड़ा असर : रेल मंत्रालय सूत्र
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते 316 ट्रेनों पर असर पड़ा है। रेल मंत्रालय के शीर्ष आधिकारिक सूत्र के अनुसार, आंदोलन के कारण अब तक 214 ट्रेनें ( मेल-एक्सप्रेस 80 और पैसेंजर 134) रद्द हुई हैं। आंशिक तौर पर 61 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेन कैंसल की गईं। 11 मेल एक्सप्रेस को डायवर्ट करके चलाया गया।
अलीगढ़ में बीजेपी नेता की गाड़ी में आग लगाई
यूपी के अलीगढ़ जिले में प्रदर्शनकारियों ने पंचायत अटारी के चेयरमैन नगर पंचायत जट्टारी के चेयरमैन भाजपा राजपाल सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। घटना अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के पास की है।
00000000000000000000000000000000000

