तालिबान राज में ‘स्ट्रीट फूड’ बेचने को मजबूर टीवी एंकर

-‘करजई सरकार’ के साथ काम कर चुके पत्रकार कबीर ने शेयर की तसवीरें

-अफगानों को अभूतपूर्व गरीबी का सामना करना पड़ रहा

काबुल। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया है, तब से देश आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। कबीर हकमल का ताजा ट्वीट इसका सबूत है। ‘हामिद करजई सरकार’ के साथ काम कर चुके कबीर ने एक ट्वीट कर दुनिया को बताया कि तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से अफगानिस्तान में कितने ही प्रतिभाशाली पेशेवर गरीबी में जीने को मजबूर हैं। अब सोशल मीडिया अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर टीवी एंकर की तस्वीरें छा गई हैं, जिसमें वह फुटपाथ पर कुछ खाने की चीजें बेचता नजर आ रहा है।

बुधवार को ट्विटर पर @हकमल नाम के हैंडल से जर्नलिस्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं और बताया गया कि तालिबान के राज में अफगानिस्तान में पत्रकारों का जीवन। मूसा मोहम्मद ने वर्षों तक एंकर और रिपोर्ट के तौर पर कई टीवी चैनल्स के लिए काम किया। अब उनके पास अपने परिवार को खिलाने के लिए कोई नौकरी नहीं है। ऐसे में वह कुछ पैसे कमाने के लिए फुटपाथ पर ‘स्ट्रीट फूड’ बेच रहे हैं। गणतंत्र के पतन के बाद अफगानों को अभूतपूर्व गरीबी का सामना करना पड़ रहा है।’

डायरेक्टर का वादा

हालांकि, जब टीवी एंकर की कहानी और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो ‘नेशनल रेडियो और टेलीविजन’ के डायरेक्टर अहमदुल्ला वासीक ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक प्राइवेट टीवी स्टेशन के प्रवक्ता मूसा मोहम्मदी की बेरोजगारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। एक ‘राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन’ के निदेशक के रूप में, मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम उन्हें नौकरी देंगे। हमें सभी अफगान पेशेवरों की जरूरत है।’

00000000000

प्रातिक्रिया दे