जान्हवी : ‘गुड लक जेरी’ का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है। जान्हवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 2018 में डेब्यू किया और कुछ ही फिल्मों में काम किया है। इसके बावजूद उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है। जान्हवी की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ जब से अनाउंस हुई तब से उनके फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित थे। वह अक्सर इस फिल्म के सेट से फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब जान्हवी ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है।

जान्हवी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के दो पोस्टर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में उनके हाथ में गन नजर आ रही है और वह काफी डरी हुई लग रही हैं। दूसरे पोस्टर में वह एक टेबल के पीछे छिपी नजर आ रही हैं और उनका आधा चेहरा दिखाई दे रहा है। यहां पर भी वह काफी डरी हुई दिख रही हैं। जान्हवी ने इसके साथ लिखा है, ‘निकल पड़ी हूं मैं एक नए एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलेंगे?’ जान्हवी ने इसके साथ बताया है कि फिल्म ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। जान्हवी की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ को सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने डायरेक्ट किया है जबकि आनंद एल.राय ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जान्हवी के अलावा दीबक डोबिरयाल, मीता वशिष्ट, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म ‘गुड लक जेरी’ एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है। ये साल 2018 में आई साउथ फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में नयनतारा ने लीड रोल निभाया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के अलावा फिल्म ‘मिली’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सनी कौशल नजर आएंगे। इस फिल्म को जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस करेंगे। जबकि माथुकुट्टी जेवियर फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म ‘मिली’ साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा जान्हवी फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज माही’ और फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में काम करती दिखाई देंगी।

——————

प्रातिक्रिया दे