विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय स्टारर ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा’ का दूसरा गाना ‘रूबरू’ रिलीज़ हो चुका है। कहते हैं कि संगीत एक खूबसूरत और भावपूर्ण गाना एक टूटे हुए दिल को जोड़ने, दिलों के घाव को भरने की ताकत रखता है। विशाल मिश्रा द्वारा कम्पोज और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए इस गाने को विशाल मिश्रा और असीस कौर के द्वारा गाया गया है। ‘रॉकस्टार’ के ‘कुन फाया कुन’ के बाद यह ‘रूबरू’ गाना हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह पर शूट किया गया दूसरा गीत है।
बॉलिवुड ऐक्टर विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की ऐक्शन ड्रामा फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के पहले सॉन्ग ‘छैयां में’ को मिली शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा सॉन्ग ‘रूबरू’ रिलीज कर दिया है। फारुक कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही ट्रेंड हो गया है।

