0 टीवी पर सोनी और स्मार्टफोन पर वायकॉम 18 करेगा मैचों का प्रसारण
0 एनफएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लगी बनी आईपीएल
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल राइट्स बिक गए हैं। साल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए ये राइट्स दो अलग-अलग कंपनियों ने 44,075 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। यानी ये साफ है कि अब टीवी पर आईपीएल अलग चैनल और डिजिटल पर अलग ऐप/वेबसाइट पर नज़र आएगा। ये मीडिया राइट्स 410 मैचों के लिए हुए हैं।
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपए प्रति मैच और डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपए प्रति मैच बिके हैं। इनकी कुल बोली 44,075 करोड़ की लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी ने टीवी राइट्स 23,575 करोड़ में और रिलायंस की कंपनी वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स 20,500 कराेड़ रुपए में खरीदे हैं। पिछली बार स्टार ने टीवी और डिजिटल राइट्स दोनों 16,348 करोड़ रुपए में खरीदे थे। ऐसे में इस बार टीवी और डिजिटल राइट्स पिछली बार की तुलना में ढाई गुना ज्यादा है।
0 दूसरी सबसे महंगी लीग
अमेरिका की फुटबाल लीग एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) को मीडिया अधिकार के मामले में सबसे महंगी लीग बताया जाता है। इसके हर एक मैच के अधिकार कुल 133 करोड़ में बिके हैं। अब इस लिस्ट में बीसीसीआई की आइपीएल भी आ गई है। एक मैच के अधिकार 107.5 करोड़ में बेचने के साथ ही यह दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई। इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच के अधिकार 85.8 करोड़ में बिके हैं।
0 5 साल में 410 मैच
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया आने वाले पांच सालों में आईपीएल के 410 मैच आयोजित कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने यह प्रस्ताव इसलिए तैयार किया है ताकि मीडिया राइट्स ऑक्शन में ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं। बोर्ड 2023-24 में 74-74 मैच ही कराने जा रहा है। उसके बाद साल 2025 और 2026 में मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इन दोनों साल में 84-84 मुकाबले होंगे। 2027 में 94 मैच कराने की योजना है।

