नूपुर के खिलाफ कुवैत में प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों का वीजा रद्द

  • भेजे गए निर्वासन केंद्र, अब डिपोर्ट की तैयारी
  • कुवैत प्रवेश पर लगेगा स्थायी प्रतिबंध
  • प्रदर्शन करने वाले में भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान थे

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ 10 जून को कुवैत के फहाहील इलाके में प्रदर्शन करने वाले भारतीयों समेत सभी अप्रवासी एशियाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया गया है। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उनके देश डिपोर्ट किया जाएगा। फहाहील इलाके में जमा होकर ये लोग जब प्रदर्शन कर रहे थे, तभी भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया। इन सभी को ट्रकों में भरकर ले जाया गया। वहां के कानून के उल्लंघन के आरोप में इन सभी प्रवासियों के वीजा रद्द कर दिए गए और निर्वासन केंद्र भेजा गया है। अब इन सभी प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन लोगों को प्रदर्शन के लिए किसने उकसाया था।

दोबारा कभी नहीं जा पाएंगे कुवैत

निर्वासन केंद्र भेजे गए भारतीयों समेत सभी एशियाइयों के नाम अब कुवैत में प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल हो जाएंगे। ये कभी दोबारा कुवैत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। एक बयान में कुवैत सरकार ने कहा, यहां रहने वाले सभी लोगों को देश के कानूनों का पालन करना होगा। किसी भी तरह के धरने-प्रदर्शन से दूर रहना जरूरी है। कुवैत में प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों में भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान थे।

000

इधर, यरुशलम में हिंदू विरोधी रैली, पाकिस्तान से हमले की अपील

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों को लेकर अब विरोध के सुर फिलीस्तीन से सुनाई दे रहे हैं। बीजेपी नेताओं की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणियों के विरोध में यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद पर 10 जून को हिंदू विरोधी रैली का आयोजन किया गया। द मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईएमआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, रैली में फिलीस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम ने गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने का आह्वान किया। उस ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए सक्षम सेना है। उसने वीडियो में हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिम देशों को एकजुट करने का आह्वान किया।

नुपुर के समर्थन में आया मुस्लिम छात्र गिरफ्तार

नूपुर मामले में महाराष्ट्र के भिवंडी से एक मुस्लिम युवक साद अशफाक अंसारी को माहौल खराब करने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक इंजीनिरिंग का छात्र है, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नुपुर के समर्थन में पोस्ट किया था। साद का पोस्ट वायरल होने पर मुस्लिम समुदाय के लोग उसके घर में घुस गए और उससे जबरन माफी मंगवाई। साद का कहना है कि वह किसी धर्म विशेष का समर्थन नहीं करता है। उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

नूपुर के पुतले को ‘फांसी’ देने बिफरे क्रिकेटर वेंकटेश

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने बेलगावी में एक मस्जिद के बाहर नूपुर के पुतले को फांसी पर लटकाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने पुतले को फंसी पर लटकाने की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- यह कर्नाटक में नूपुर शर्मा का लटका हुआ पुतला है। विश्वास नहीं हो रहा है कि यह 21वीं सदी का भारत है। मैं सभी से आग्रह करुंगा कि राजनीति को छोड़ें और प्रबुद्ध बनें। यह तो बहुत ज़्यादा है। वैसे यह सिर्फ एक पुतला नहीं है, बल्कि बिना किसी शब्दों के एक से अधिक लोगों के लिए खतरा है।

नूपुर को कोलकाता पुलिस का नोटिस

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने नोटिस जारी किया है। पुलिस ने शर्मा को 20 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। भाजपा की निष्कासित प्रवक्ता के खिलाफ पूर्वी मेदिनीपुर में रविवार को एफआईआर दर्ज हुई थी। इधर, नूपुर ने महाराष्ट्र में भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार को समय मांगा। पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें तलब किया था। नूपुर के खिलाफ रजा अकादमी ने 30 मई को शिकायत दर्ज कराई थी।


प्रातिक्रिया दे