क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? रहस्यमयी यूएफओ देखे जाने का स्टडी करेगा नासा

Nasa Alien News in Hindi: एलियंस को लेकर सालों से चर्चा हो रही है। दुनिया में आए दिन एलियंस को लेकर कई अजीबोगरीब दावे किए जाते हैं। कभी-कभी इन दावों के बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ जाते हैं। दुनियाभर में कई लोगों ने यूएफओ और एलियंस को देखने का दावा किया है। क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक सालों से तलाश रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। लेकिन आए दिन एलियन और यूएफओ को देखने के दावे किए जाते हैं।

अब इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बड़ा फैसला लिया है। नासा एलियंस की मौजूदगी के बारे में पता लगाने के लिए यूएफओ यानी उड़नतश्तरियों की जांच करेगी। अमेरिकी कांग्रेस में यूएफओ के बारे में पहली बार सार्वजनिक सुनवाई हुई है। अब इसके कई दिनों बाद नासा ने बताया है कि आसमान में दिखने वाले रहस्यमयी दृश्यों पर रिसर्च के लिए वैज्ञानिक तैयार हैं।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने उच्च जोखिम और प्रभाव वाले विज्ञान की जांच के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम बनाने का एलान किया है। नासा का कहना है कि वैज्ञानिकों का लक्ष्य है कि वह उपलब्ध डेटा के बारे में रिसर्च कर भविष्य के डेटा को जमा करने के बाद सर्वोत्तम तरीकों की पहचान करने की है। इसके साथ ही वैज्ञानिक यह पता लगाएंगे कि डेटा से मिली जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

क्या काम करेगा नासा

नासा ने कहा है कि सार्वजनिक रूप से जो आंकड़े उपलब्ध हैं उनका आकलन एक स्वतंत्र टीम करेगी। वह टीम यह समझने की कोशिश करेगी कि आसमान में दिखने वाले रहस्यमयी दृश्यों की वैधता को स्थापित करना कितना जरूरी है। नासा के साइंस मिशन के प्रमुख थॉमस ज़ुर्बुचेन का कहना है कि वह जोखिम से दूर नहीं भाग रहे हैं।

रिपोर्ट तैयार करने में लगेंगे नौ महीने

इस स्टडी के लिए वैज्ञानिकों को टीम अभी नहीं बनाई गई है, लेकिन इसके बावजूद टीम इस स्टडी के मिले नीतजों की सार्वजनिक रिपोर्ट बनाने में नौ महीने का समय लेगी। इस काम के लिए नासा ने 10000 डॉलर का बजट खर्च करने का प्लान बनाया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि टीम की कमान वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए सिमंस फाउंडेशन के अध्यक्ष एस्ट्रोफिजिसिस्ट डेविड स्परगेल के हाथों में होगी।

प्रातिक्रिया दे