गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ‘मॉर्निंग रूटीन’ के कायल हो जाएंगे देसी पैरेंट्स, बच्चों के लिए सक्सेस का है मंत्र

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (google ceo name) आज 10 जून को 50 साल के हो गए हैं। सुंदर का जन्म 10 जून, 1972 को तमिलनाडु के मदुरई जिले में हुआ था। सुंदर ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस की है। सुंदर की लाइफ उनके पैरेंट्स की सिखाई आदतों पर आज भी कायम है। भारत से बाहर रहने के बावजूद सुंदर अपने भारतीय पैरेंट्स की सिखाई आदतों को आज भी फॉलो करते हैं और शायद हर भारतीय माता-पिता अपने बच्चों को ये सिखाते हैं।
आप चाहें विदेश में रहें या देश में, भारत के हर घर में पैरेंट्स अपने बच्चों को सफल होने की एक गोल्डन सलाह देते हैं कि सुबह जल्दी उठ जाओ। इंडियन पैरेंट्स का मानना है कि सुबह जल्दी उठने वाले बच्चे अपनी लाइफ में ज्यादा स्फल होते हैं। इसके साथ ही कुछ और सलाह भी मिल जाती हैं जैसे कि सुबह सैर पर जाओ, फल खाओ, फोन का इस्तेमाल कम करो। देसी पैरेंट्स खुद भी इस सलाह को बहुत मानते हैं और अपने मॉर्निंग रूटीन में सुबह उठकर अखबार पढ़ने और कुर्सी पर चाय की चुस्की लगाने जैसी आदतों को शामिल करते हैं। भारतीय घरों में दिन की शुरुआत कुछ ऐसे ही होती है।
सुंदर पिचाई का मॉर्निंग रूटीन
जैसा रूटीन देसी पैरेंट्स अपने बच्चों को सिखाना चाहते हैं, कुछ वैसा ही रूटीन सुंदर पिचई विदेश में रह कर आज भी फॉलो करते हैं। उनका मॉर्निंग रूटीन जानकर देसी पैरेंट्स को काफी खुशी होगी और वो चाहेंगे कि उनका बच्चा भी इस रूटीन को अपनाए।

क्या है पिचाई का मॉर्निंग रूटीन
साल 2016 में ‘Recode’ को दिए इंटरव्यू में पिचाई से उनके मॉर्निंग रूटीन के बारे में पूछा गया था। इस पर पिचाई ने बताया कि उन्हें सुबह जल्दी उठना अच्छा लगता है। वो रोज सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच उठ जाते हैं।
पढ़ते हैं अखबार

उठने के बाद पिचाई अखबार पढ़ते हैं जो कि भारतीय घरों में रोज सुबह होता है। आपने देखा होगा कि भारत की गलियों में रोज सुबह अखबरा देने वाला घूमता है क्योंकि यहां पर लोगों को सुबह अखबार पढ़ने की आदत है और सुंदर भी इसी रूटीन को फॉलो करते हैं।

फोटो साभार : TOI
चाय पीते हैं

इस इंटरव्यू में पिचाई ने बताया था कि वो सुबह चाय भी पीते हैं। उनके नाश्ते में भी इंडियन व्यंजन ही होते हैं जैसे कि टोस्ट, आमलेट और चाय।

फोटो साभार : pexels
भारत से सीखा है रूटीन

पिचाई ने कहा कि वो भारत में ही पले-बढ़े हैं और उनका मॉर्निंग रूटीन इतने सालों के बाद भी भारतीयों जैसा ही है। वो खाना भी इंडियन ही पसंद करते हैं।

फोटो साभार : Economic Times
नहीं करते वर्कआउट

सुंदर पिचाई ने बताया कि वो सुबह वर्कआउट नहीं करते लेकिन कोशिश करते हैं कि शाम को कुछ समय निकल कर थोड़ी एक्सरसाइज कर लें। पिचाई कहते हैं कि ‘मैं मॉर्निंग पर्सन नहीं हूं इसलिए सुबह मैं अपने अखबार और चाय के साथ ही रहता हूं और उनके साथ कुछ समय बिताता हूं।

प्रातिक्रिया दे