पूजा हेगड़े के साथ फ्लाइट में बदसलूकी, इंडिगो ने मांगी माफी

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो अक्सर अपने शांत स्वभाव से फैंस का दिल लूटती रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनका गुस्सा देखने को मिला जब इंडिगो स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है जिसपर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसपर इंडिगो का जवाब भी सामने आया है.
पूजा हेगड़े के साथ स्टाफ मेंबर ने की बदसलूकी

पूजा हेगड़े ने ट्विटर पर लिखा, “विपुल नकाशे के नाम से @IndiGo6E के स्टाफ मेंबर ने आज हमारे साथ मुंबई से उड़ान भरते समय कितना असभ्य व्यवहार किया, इससे बेहद दुखी हूं. बिना किसी कारण के हमारे साथ बिल्कुल अहंकारी, अज्ञानी और धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया. आम तौर पर मैं इन मुद्दों पर ट्वीट नहीं करती, लेकिन यह वास्तव में बहुत तकलीफ देनेवाला था.”
इंडिगो ने जारी किया बयान

पूजा हेगड़े के इस ट्वीट के बाद इंडिगो ने बयान जारी किया है और माफी मांगी है. एयरलाइन ने ट्वीट किया, “मिस हेगड़े, आपके इस एक्सपीरियंस को नोट करने के लिए खेद है. हम आपसे तुरंत जुड़ना चाहते हैं, इसलिए कृपया हमें अपना पीएनआर संपर्क नंबर के साथ डीएम करें. ~ लिंडा (एसआईसी).” एयरलाइन ने कहा, “मिस हेगड़े, हमारे साथ बात करने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद. हमें आपको हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद है और आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम निश्चित रूप से इस मामले को देख रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोबारा ऐसा ना हो. “
पहले मेरे कॉस्ट्यूम असिस्टेंट से मांगे माफी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा हेगड़े ने माफी स्वीकार कर ली, लेकिन कहा कि माफी सबसे पहले उसके कॉस्ट्यूम असिस्टेंट से मांगी जानी चाहिए, जिसके बारे में दावा किया था कि उसके साथ भेदभाव किया गया. उन्होंने ट्वीट किया, “उनके व्यवहार के लिए माफी मांगने के लिए धन्यवाद, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सबसे पहले माफी मेरे कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के पास जानी चाहिए, जिनके साथ उन्होंने भेदभाव किया और आखिर में हम. बात करने का एक तरीका होता है.
विमान से उतारने की धमकी नहीं दे सकते

उन्होंने आगे कहा, “आप यह दावा नहीं कर सकते कि एक पर्स को सामान के रूप में गिना जाता है और वास्तविक कैरी-ऑन बैग की अनुमति नहीं देता है. इससे भी ज्यादा, बिना किसी वैध कारण के आप किसी को शक्ति दिखाने के लिए विमान से उतारने की धमकी नहीं दे सकते. इस ट्वीट का उद्देश्य यह था कि यहां सत्ता का कोई दुरुपयोग नहीं और सभी लोगों के साथ समान और दयालु व्यवहार किया जाता है.”

प्रातिक्रिया दे