जम्मू-कश्मीर: भद्रवाह में मस्जिद से भड़काऊ भाषण के बाद तनाव, कर्फ्यू के बाद इंटरनेट सेवा बंद

पूर्व भाजपा नेता नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में वीरवार को भद्रवाह में दो समुदायों के आमने-सामने आने और विरोध प्रदर्शन से तनाव उत्पन्न हो गया। देर रात तक लोग सड़कों पर थे। तनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है।

उधमपुर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैं समाज के बुजुर्गों और दोनों समुदायों के प्रमुखों से अपील करता हूं कि वे लंबे समय से जारी सद्भाव को बनाए रखने के लिए एक साथ बैठें ताकि भद्रवाह की शांति कायम रखी जा सके।

दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति
नुपूर शर्मा मामले को लेकर एक पक्ष के लोगों ने वीरवार को भद्रवाह में एक धर्मस्थल से दूसरे समुदाय के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां कीं। इसकी जानकारी मिलने पर दूसरे समुदाय के लोग भी भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई।

भद्रवाह थाने में मामला दर्ज किया गया
प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन डोडा ने भद्रवाह में विरोध प्रदर्शन और कुछ सांप्रदायिक मुद्दे पर तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस के अनुसार, भड़काऊ बयानबाजी को लेकर कानून के तहत कार्रवाई की गई है भद्रवाह थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो कोई कानून अपने हाथ में लेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

प्रातिक्रिया दे