मुुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिशा वकानी नहीं लौट रही हैं। उनके दूसरे बच्चे के बाद उनके आने की अटकलें खत्म हो गई है। खुद प्रोड्यूसर ने इस बात को कंफर्म किया है और वो नई दया बेन ढूंढ रहे हैं।
पिछले करीब 12 सालों से एंटरटेन कर रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अभी भी उतना ही मजेदार है जितना पहले हुआ करता था। लेकिन पिछले काफी समय से शो में बस एक चीज की कमी खल रही है और वो है दया बेन का कैरेक्टर। दिशा वकानी का दर्शक और मेकर्स दोनों ही इंतजार करके थक गए लेकिन एक्ट्रेस ने शो में वापसी नहीं की। और हाल ही में तो वो मां भी बनी हैं। आखिरकार मेकर्स ने अब ऐलान कर दिया कि दिशा वकानी शो में नहीं आएंगी और उनकी जगह शो में कोई एक्ट्रेस आएगी।
तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर ने कहा,दयाबेन का कैरेक्टर वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है लेकिन ये दिशा वकानी नहीं हैं। दिशा की जगह लेने के लिए ऑडिशन चल रहे हैं और दयाबेन के रूप में जल्द ही एक नई एक्ट्रेस आने वाली है।

