सूरत की सड़क पर नूपुर शर्मा के पोस्टर, फोटो पर जूते और क्रॉस के निशान

-गिरफ्तारी की मांग… जान से मारने की भी मिली धमकी

  • नूपुर के खिलाफ महाराष्ट्र के कई स्थानों पर हुए हैं केस दर्ज

-पैगंबर पर विवादित बयान देकर आई हैं निशाने पर

सूरत। गुजरात के सूरत के जिलानी ब्रिज सड़क पर नूपुर शर्मा के पोस्टर लगाए गए हैं। नूपुर शर्मा की फोटो पर क्रॉस और जूते के निशान मिले हैं। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

सूरत। पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही हैं। इस बीच गुजरात के सूरत में जिलानी ब्रिज सड़क पर नूपुर शर्मा के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर पर छापे गए नूपुर शर्मा की फोटो पर क्रॉस और जूते के निशान मिले। पोस्टर किसने लगाए, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। नूपुर को कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकियां दी हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र के मुंब्रा, ठाणे और पाइधोनी में कई केस दर्ज हुए हैं। इस मामले में महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा है। पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है।

बता दें, एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर ने पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। खाड़ी देशों में इस मामले को लेकर आक्रोश प्रकट किया गया। इसके बाद उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

डच सांसद बोले- अलकायदा के आगे न झुके भारत

नूपुर शर्मा को समर्थन देकर चर्चा में आए नीदरलैंड्स की पार्टी ऑफ फ्रीडम के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स ने भारत को मिली अलकायदा का आत्मघाती हमले की धमकी को लेकर नया बयान दिया है। डच सांसद ने भारतीयों से कहा है कि अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकियों के सामने नहीं झुकें क्योंकि ये संगठन बर्बरता को दर्शाते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अल कायदा और तालिबान ने सालों पहले मुझे हिटलिस्ट में डाल दिया था। एक सबक, आतंकियों के सामने कभी मत झुको, कभी नहीं।’ इधर, नूपुर के समर्थन में ट्वीट करने पर नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पलटवार कर कहा कि इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।


नूपुर को बात रखने का हक : कंगना

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने नूपुर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘नुपूर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी दी जा रही है। जब हिंदू देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और ये सभी के लिए होना चाहिए। अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें।

‘यह अफगानिस्तान नहीं है। जो लोग भूल गए हैं उन्हें याद दिला दूं कि हमारे पास एक अच्छी सरकार है, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुना गया है।’

00000000

प्रातिक्रिया दे