कानपुर हिंसा के 40 मोस्ट वांटेड, पोस्टर हुए जारी

-पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश, पहचान के लिए लोगों से भी मांगी मदद

कानपुर। कानपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 जून को हुए बवाल और हिंसा में शामिल 40 संदिग्धों का पोस्टर जारी किया है। साथ ही लोगों से संदिग्धों की तलाश में मदद करने की अपील की। पोस्टर में फोन नं. 9454403715 अंकित किया गया है। साथ ही लिखा है कि संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। मामले में कानपुर पुलिस ने ट्विटर और फेसबुक पोस्ट से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में 15 हैंडल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बवाल और हिंसा में आईएस-273 गैंग समेत शहर के कई बड़े अपराधी शामिल थे। पुलिस ने गैंग के सक्रिय बदमाश अफजाल समेत करीब एक दर्जन को आरोपी बनाया है। इन सभी की धरपकड़ शुरू हो गई है। एक-दो को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।

पेट्रोल पंप संचालक पर भी कार्रवाई

उपद्रवियों द्वारा पथराव करने के साथ-साथ पेट्रोल बम फेंककर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया गया था।कानपुर के संयुक्त आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, जांच के दौरान डिप्टी हॉल्ट स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि पेट्रोल पंप द्वारा बोतल में पेट्रोल दिया गया था। प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही बरतने पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

00

उपद्रवियों को देंगे कड़ संदेश- कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि हम उपद्रवियों को कड़ा संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार उपद्रवियों की पहचान के लिए उनके पोस्टर सार्वजनिक तौर पर लगा चुकी है। हाल में ऐसा मामला चर्चा में तब आया था जब सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी थी।

प्रातिक्रिया दे