जेफ बेजोस की कंपनी का यान एनएस-21 मिशन टेक्सास साइट से लॉन्च… खास रॉकेट से अंतरिक्ष की सैर पर निकले 6 टूरिस्ट

-न्यू शेपर्ड में है दोबारा इस्तेमाल होने वाल रॉकेट और कैप्सूल

  • सबऑर्बिटल मिशन के तहत एनएस की है यह पांचवीं उड़ान

टेक्सास। जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का पांचवां मानव अंतरिक्ष यान एनएस-21 मिशन शनिवार देर रात कंपनी की वेस्ट टेक्सास साइट से लॉन्च किया गया। ब्लू ओरिजिन ने 6 लोगों को सबऑर्बिटल स्पेस में भेजा गया है। ये छह लोग हैं – कात्या एकाज़ारेटा, विक्टर कोरिया हेस्पान्हा, जैसन रॉबिन्सन, विक्टर वेस्कोवो, हामिश हार्डिंग और इवान डिक। 26 साल की एकाजारेटा मैक्सिकन मूल की पहली महिला और अंतरिक्ष में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी महिला बन गई हैं। एकाजारेटा की सीट को स्पेस फॉर ह्यूमैनिटी ने स्पोन्सर किया है, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष तक इंसानों की पहुंच का विस्तार करना है। साथ ही, विक्टर कोरिया हेस्पान्हा को क्रिप्टो स्पेस एजेंसी ने सब्सिडी दी है, जबकि बाकी चारों लोगों ने इस यात्रा के लिए खुद ही खर्च किया है।

रॉकेट की खासियत

ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड सबऑर्बिटल व्हीकल में एक रॉकेट और एक कैप्सूल है। इन दोनों को फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह रॉकेट स्पेसएक्स के फाल्कन 9 ऑर्बिटल रॉकेट की तरह काम करता है। हर न्यू शेपर्ड मिशन, लिफ्टऑफ़ से कैप्सूल टचडाउन तक करीब 11 मिनट तक रहता है। कैप्सूल के लैंड करने से कुछ मिनट पहले रॉकेट लैंड करता है। ऑटोमेटेड वाहन में सवार यात्रियों को कुछ मिनट खुद को भारहीन महसूस करते हैं। न्यू शेपर्ड की यह 21वीं उड़ान थी। लेकिन यह 2021 के जुलाई, अक्टूबर और दिसंबर में और इस साल के 31 मार्च को सबऑर्बिटल मिशन के तहत लोगों को ले जाने वाली पांचवीं उड़ान थी।

सबसे कम उम्र की अमेरिकी

यात्रा का खर्च

यह साफ नहीं हो सका है कि इस यात्रा के लिए यात्रियों को कितना खर्च करना पड़ा। ब्लू ओरिजिन ने इसकी टिकट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि इनकी प्रतियोगी कंपनी वर्जिन गेलेक्टिक फिलहाल अपने वीएसएस यूनिटी सबऑर्बिटल स्पेस प्लेन में एक सीट के लिए 450,000 डॉलर वसूलती है।

प्रातिक्रिया दे