आज हम आपको पांच ऐसे पेनी स्टॉक्स (Penny stocks) के बारे में बता रहे हैं जिसने महज पांच महीने में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। Ace Equity के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 30 पेनी शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से आधा दर्जन शेयर ऐसे हैं जो पिछले पांच महीनों में 600 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। बता दें कि पेनी शेयर के कैटेगरी में वे स्टॉक आते हैं जिन शेयरों की कीमत सिंगल डिजिट या 10 रुपये से कम है। आइए जानते हैं इन स्टाॅक्स के बारे में….
1. Kaiser Corporation: प्रिटिंग सॉल्यूशन कंपनी कैसर कॉर्पोरेशन के शेयर ने इस साल 2022 में अब तक 2,756.16 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी (साल का पहला कारोबारी दिन) को यह शेयर 2.92 रुपये पर थे जो अब बढ़कर 83.40 रुपये का हो गया। यानी इस साल जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते उन्हें 28.56 लाख रुपये का फायदा होता।
2 . Hemang Resources: मेटल मर्चेंट फर्म हेमांग रिसोर्सेज के शेयर YTD में 3.12 रुपये से बढ़कर 47.30 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इस शेयर ने 1,416.03% का रिटर्न दिया है। यानी अगर निवेशक ने इस शेयर में 3.12 रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 15.16 लाख रुपये होती।
3Gallops Enterprise: Gallops Enterprise के शेयर इस साल 3 जनवरी से अब तक 1,094.56% का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान यह शेयर 4.78 रुपये से बढ़कर 57.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी अगर निवेशक ने इस शेयर में 4.78 रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 11.94 लाख रुपये होती।
4 Alliance Integrated Metaliks Ltd: एलायंस इंटेग्रटेड मेटालिक्स लिमिटेड के शेयर इस साल 2.84 रुपये से बढ़कर 29.30 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इस शेयर ने 931.69% का रिटर्न दिया है। यानी इस साल जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते उन्हें 10.31 लाख रुपये का फायदा होता।
5 BLS Infotech Ltd: बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड के शेयर YTD में 66 पैसे से बढ़कर 5.11 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इस अपने निवेशकों को 674.24% का रिटर्न दिया है। यानी इस साल जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते उन्हें 7.74 लाख रुपये का फायदा होता।

