Maruti फिर बनी नंबर 1 कंपनी, Hyundai को लगा बड़ा झटका, Tata की हुई बल्ले-बल्ले

मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कार मेकर कंपनियों की बिक्री में मई महीने में जबरदस्त उछाल दर्ज आया है। ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद सभी सग्मेंट में गाड़ियों की मजबूत मांग की वजह से कंपनियों ने अच्छी-खासी संख्या में वाहनों को बेचा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स और स्कोडा ने भी पिछले महीने बाजार में अपनी गाड़यों की बिक्री में इजाफ दर्ज किया है।
टाटा ने हुंडई को पछाड़ा

भारत में मई, 2022 के दौरान गाड़ी बेचने के मामले में टाटा मोटर्स की बिक्री हुंडई से अधिक रही। वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री मई में बढ़कर 134222 गाड़ियों की हो गई। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी वेव की वजह से मई 2021 में कंपनी सिर्फ 35,293 गाड़ियां ही बेच पाई थी। कंपनी ने कहा कि इस साल मई में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में बिक्री 67,947 गाड़ियों की रही। पिछले साल इस समय में यह 20,343 थी।
इस वजह से हुंडई रही पीछे

भारतीय बाजार में गाड़ी बेचने के मामले में दूसरे स्थान पर टाटा मोटर्स रही। कंपनी की बिक्री मई में बढ़कर 43,341 पर पहुंच गई। यह कंपनी की एक महीने में अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इसके अलावा हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री मई में सालाना आधार पर बढ़कर 42,293 गाड़ियों पर पहुंच गई। हुंदै मोटर ने कहा कि चेन्नई में कंपनी के दोनों प्लांट में रखरखाव से उसका प्रोडेक्शन प्रभावित रहा। इसके कारण पिछले महीने 16 से 21 मई….छह दिनों में कोई प्रोडेक्शन नहीं हुआ। कंपनी के अनुसार, इसके कारण मई महीने में गाड़ियों की कमी रही जिसका बिक्री के आंकड़ों (घरेलू और निर्यात दोनों) पर असर पड़ा।
महिंद्रा के लिए भी अच्छा रहा मई महीना

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने भारतीय बाजार में मई में 26,904 गाड़ियों को बेचा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन ऑटोमोटिव डिविजन विजय नाकरा ने कहा, ”मई में हमने 26,632 एसयूवी बेची हैं। एक्सयूवी700 और थार के साथ हमारे सभी ब्रांडों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।”
किआ और टोयोटा की बिक्री में भी इजाफा

किआ इंडिया की बिक्री मई में सालाना आधार पर 69 प्रतिशत बढ़कर 18,718 गाड़ियों की रही। मई, 2021 में कोविड महामारी की दूसरी वेव के बीच कंपनी 11,050 गाड़ियां ही बेच पाई थी। इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की भी बिक्री में इजाफा हुआ है। कंपनी ने मई महीने में 10,216 गाड़ियों को बेचा। कंपनी ने पिछले साल मई में सिर्फ 707 गाड़ियों को बेचा था।
होंडा, स्कोडा, एमजी

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़कर 8,188 गाड़ियों पर पहुंच गई, जो मई 2021 में 2,032 थी। इसके अलावा स्कोडा इंडिया ने मई के दौरान 4,604 और एमजी मोटर इंडिया ने 4,008 गाड़ियों को बेचा।
बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर

टू-व्हीलर सेग्मेंट में बजाज ऑटो की भारत में बिक्री मई में बढ़कर 1,12,308 पर पहुंच गई। कंपनी ने इससे पिछले साल इसी महीने में 60,830 टू-व्हीलर बेचे थे। टीवीएस मोटर कंपनी के टू-व्हीलर की बिक्री भी पिछले महीने बढ़ोत्तरी के साथ 1,91,482 पर रही, जो मई 2021 में 52,084 थी।


प्रातिक्रिया दे