हंसी के फव्वारे

पप्पू भगवान से- भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते में 1000 रुपए मिल जाएं, तो मैं पक्का आपके चरणों में 500 रुपए चढ़ा दूंगा।
कुछ दूर जाने पर पप्पू को 500 रुपए का नोट मिला।

पप्पू- प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया।

संता- यार मेरा भाई दो दिन तक बैंक में नहीं जा सका
बंता- ऐसा क्यों?
संता- क्योंकि उसे सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी थी।
बंता- इसका बैंक में ना जाने से क्या मतलब?
संता- अरे बैंक-

में लिखा था- “हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।”

प्रातिक्रिया दे