यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हरा दिया। शनिवार देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए मुकाबले में रियल के विनिसियस जूनियर ने मैच में इकलौता गोल किया। रियल की टीम 14वीं बार चैंपियन बनी है। वहीं, लिवरपूल को चौथी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उसे रियल ने पिछली बार 2018 में भी हराया था। रियल की टीम 1981 के बाद से एक बार भी फाइनल नहीं हारी है। इस दौरान उसने आठ बार खिताब अपने नाम किया।
विनिसियस ने भले ही गोल कर रियल को जीत दिलाई हो, लेकिन मैच के असली हीरो टीम के गोलकीपर थिबो कोर्त्वा रहे। उन्होंने नौ गोल बचाए। चैंपियंस लीग के फाइनल में पहली बार किसी गोलकीपर ने इतने गोल बचाए हैं। कोर्त्वा ने पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल में आठ और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सेमीफाइनल में आठ गोल बचाए थे। उनके प्रदर्शन को देखकर रियल के मैनेजर कार्लो एंजोलोटी भी हैरान रह गए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ”कोर्त्वा ने जो किया उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा।” रियल ने इससे पहले स्पेन में ला लिगा का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर, इंग्लैंड में प्रीमियर लीग जीतने से चूकने वाली लिवरपूल की टीम चैंपियंस लीग में भी चैंपियन नहीं बन पाई।
सबसे ज्यादा चैंपियंस लीग जीतने वाली टीम
क्लब देश खिताब
रियल मैड्रिड स्पेन 14
एसी मिलान इटली 7
बायर्न म्यूनिख जर्मनी 6
लिवरपूल इंग्लैंड 6
बार्सिलोना स्पेन 5
रियल मैड्रिड ने किया चमत्कार
नॉकआउट में रियल मैड्रिड ने बड़ी टीमों को हराया। अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाली रियल के खिलाड़ियों ने इस सीजन में चमत्कार कर दिया। उसने प्री-क्वार्टरफाइनल में लियोनल मेसी, नेमार जूनियर और किलियन एम्बाप्पे से सजी टीम पेरिस सेंट जर्मेन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन चेल्सी को बाहर किया। सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार मैनचेस्टर सिटी को शिकस्त दी। फिर फाइनल में 2019 की चैंपियन लिवरपूल को शिकस्त दी। रियल मैड्रिड के फाइनल जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी खुशी जताई और ट्वीट किया। रोहित शर्मा इस टीम के फैन हैं।

