चर्चा में तमन्ना की 2 लाख की ड्रेस

मुंबई। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका ग्लैमरस अंदाज धमाल मचा रहा हैं। हाल ही में कान्स फेस्टिवल 2022 के दौरान अदाकारा के एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिले थे। अब एक बार फिर उनकी घायल कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।

तमन्ना भाटिया का फैशन सेंस लोगों को काफी पसंद है। उन पर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल हर आउटफिट्स सूट करते हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में तमन्ना पिंक सीक्विन शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। ​तमन्ना की यह शर्ट ‘डेविड कोमा’ ब्रांड की है। इसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी यह शर्ट 1,70,990 रुपए और स्कर्ट 47,798 रुपए की है। इस हिसाब से एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक 2,18,788 रुपए का होता है।

कहना गलत नहीं होगा कि, उनके किलर अदाओं से हर किसी को मदहोश कर दिया है। तस्वीरों पर न सिर्फ फैंस बल्कि तमाम सेलेब्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी यह झलकियां तेजी से वायरल हो रही हैं।

तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो इन दिनों निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म बबली बांउसर की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में वो अहम किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा उनकी

पाइपलाइन में साउथ की कई फिल्में है, जिसमें वो अपने खूबसूरती और अभिनय का जलवा दिखाएंगी।

प्रातिक्रिया दे