आईएएस को घुमाना था कुत्ता, खाली करवा दिया स्टेडियम

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली के त्यागराज नाम के एक स्टेडियम को 7 बजे से पहले खिलाड़ियों और कोच से इसलिए खाली करवा लिया जाता है, क्योंकि एक आईएएस अधिकारी इसके बाद यहां पर अपना कुत्ता टहलाते हैं। ये आईएएस अफसर संजीव खिरवार है। जब ये जानकारी लोगों को सोशल मीडिया पर पता चली तो लोग अपना रिएक्शन देने लगे।

बताया जाता है कि नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच ने दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्य सचिव खिरवार अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए एथलीट्स को स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए कहा जाता है। जिससे उनका अभ्यास बाधित हो रहा है। वहीं अब केजरीवाल सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किये हैं। खबर के मुताबिक संजीव खिरवार के आने के समय से पहले ही 7 बजे तक स्टेडियम को खाली करवा लिया जाता है। खिलाड़ियों का कहना है कि इससे पहले वे स्टेडियम में रात 8.30 बजे तक अभ्यास करते थे। लेकिन खिरवार अपने कुत्ते के साथ टहलने आते हैं, इसके लिए स्टेडियम को खाली करा दिया जाता है, जिससे वे टहल सके। खबर सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाएं रात 10 बजे तक खुली रहेंगी।

कोच ने क्या कहा था

अभ्यास से रोके जाने को लेकर एक कोच ने कहा था, पहले हम यहां रोशनी में 8 से 8.30 बजे तक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते थे। लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक स्टेडियम खाली करने को कहा जाता है। जिससे अधिकारी अपने कुत्ते को टहला सकें। इसकी वजह से हमारा रूटीन और हमारा प्रशिक्षण बाधित हो गया है।

आईएएस अधिकारी की सफाई

खिलाड़ियों व कोच की तरफ से लगाए गये आरोपों पर आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार ने कहा कि ये सभी आरोप बिल्कुल गलत हैं। इसके साथ ही उन्होंने माना कि वह कभी-कभी अपने पालतू जानवर को स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि यह गलत बात है कि मेरे जाने की वजह से एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है। बता दें कि खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

प्रातिक्रिया दे