फोटो पी.7 में
मुंबई। शो ‘बन्नी चाउ होम डेलिवरी’ में एक्टर आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े पहली बार टीवी डेब्यू करेंगी। शो में वे एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी, जिनकी एंट्री से शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे।
‘बन्नी चाउ होम डेलिवरी’ शो में अपने किरदार को लेकर उत्साहित निखत खान हेगड़े बताती हैं, मैं ‘बन्नी चाउ होम डेलिवरी’ में अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं। इससे पहले मैंने बड़े परदे पर कई किरदार निभाए हैं, लेकिन इस शो के जरिए पहली बार मैं अपने दर्शकों के घरों से उनके दिल तक पहुंचने की कोशिश करुंगी। मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया, जहां बन्नी हर छोटे शहर की लड़की को अपनी कहानी से कुछ नया करने का हौसला देती है। मुझे उम्मीद है अपने इस ख़ास किरदार में अपना बेस्ट दूंगी और दर्शक मुझे पहली बार छोटे स्क्रीन पर देखकर सराहेंगे।
30 मई से ‘बन्नी चाउ होम डेलिवरी’ शो सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे प्रसारित होगा।

