फिल्में हर कोई देखता है। हर किसी का अपना जोनर होता है। कोई रोमांटिक फिल्मों का दीवाना होता है तो कोई कॉमेडी मूवी देखकर ठहाके लगाना चाहता है। वहीं, कुछ लोग खौफ को करीब से महसूस करने के लिए दिल खोलकर हॉरर फिल्में देखते हैं। …लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि किसी हॉरर मूवी ने आपको इतना ज्यादा खौफजदा कर दिया कि आप डर के मारे कांपने लगे हों या मजबूरन कुर्सी छोड़कर पिक्चर हॉल या कमरे से बाहर निकलना पड़ गया हो। दरअसल, कुछ ऐसा ही वाकया कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुआ। यह एक हॉरर मूवी का प्रीमियर देखकर लोग कांपने लग गए और कुछ तो अपनी कुर्सी छोड़कर ही भाग खड़े हुए। इस फिल्म का नाम है क्राइम्स ऑफ द फ्यूचर, जिसे मशहूर निर्देशक डेविड क्रोनेनबर्ग ने तैयार किया है। डेविड वही निर्देशक हैं, जो हैरतअंगेज और डरावनी फिल्में बनाने के माहिर कहे जाते हैं और अपनी नई फिल्म में वह अपनी कलाकारी से लोगों को एक बार फिर डराने में कामयाब रहे। अब हम आपको बताते हैं कि आखिर कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुआ क्या?
ऐसी है फिल्म की कहानी
रिश्तों की रूमानियत हर किसी को लुभा लेती है, लेकिन डेविड क्रोनेनबर्ग की ‘क्राइम्स ऑफ द फ्यूचर’ की कहानी रोमांस की दुनिया का अलग ही भविष्य दिखाती है। दरअसल, फिल्म की पूरी कहानी शारीरिक संबंधों से ताल्लुक रखती है, जिसमें मुख्य किरदार अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए अपने ही शरीर में नए-नए अंग उगाने लगता है और ऐसी-ऐसी हरकतें करता है, जिन्हें देखना दर्शकों के लिए भारी पड़ गया। कुछ तो इस हद तक परेशान हो गए कि थिएटर ही छोड़कर चले गए।
यह है फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट एक नेशनल लेवल ऑर्गन इन्वेस्टिगेटर का किरदार निभा रही हैं। उनके अलावा फिल्म में ली सेडो और वीगो मॉर्टेन्सन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में क्या है?

